नरेंद्र मोदी की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी का ये वीडियो 2018 का है

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरे चरण के मतदान से पहले, राज्य में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का एक पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. दावे के अनुसार मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि अगर मोदी पांच साल और प्रधानमंत्री रहे तो भारत पाकिस्तान बन जाएगा. हालांकि मरांडी का यह वीडियो 2018 में फ़िल्माया गया था जब वह भाजपा के सदस्य नहीं थे.

वीडियो को फ़ेसबुक पर 17 नवंबर, 2024 को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "झारखंड में भाजपा नेता सच बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मोदी पांच साल और प्रधानमंत्री बने रहे, तो भारत पाकिस्तान बन जाएगा! हर दिन दंगे होंगे."

पोस्ट में 59-सेकंड की एक क्लिप शेयर की गई है, जिसमें मरांडी कहते हैं: "मोदी जी ने जितना इस देश की जनता के समक्ष 2014 में घोषणाएं की थीं, उन सबको तो उन्होंने पूरा नहीं किया. अब तो समाज को आपस में वो लड़ा रहे हैं. हिन्दू-मुस्लमान के बीच में, कभी गाय के नाम पर, कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर, कभी धर्मांतरण के नाम पर, कभी लव जिहाद के नाम पर. इस काम के लिए सरकार लोगों ने नहीं बिठाई थी."

वो आगे कहते हैं, "सरकार तो लगी हुई है कि समाज आपस में लड़ता रहे. क्या इस देश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं? हम तो कहते हैं देश के प्रधानमंत्री अगर मोदी जी रहे तो अगले पांच साल में भारत पाकिस्तान बन जाएगा. रोज़ यहां दंगा-फसाद होता रहेगा."

वीडियो के ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है: "बाबूलाल जी सच बोल रहे हैं. झारखंड BJP अध्यक्ष, पूर्व CM."

Image
भ्रामक दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 17 नवंबर 2024

वीडियो को फ़ेसबुक पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भी शेयर किया है (आर्काइव्ड लिंक).

यह पोस्ट 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले शेयर किया गया, जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन का मुकाबला भाजपा गठबंधन से था (आर्काइव्ड लिंक).

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किये गए. राज्य में जेएमएम ने सरकार का गठन किया है (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स से प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं कि वीडियो हालिया है.  

एक यूज़र ने लिखा, "बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह जो भी कह रहे हैं वह सच है."

एक अन्य ने लिखा, "झारखंड में इंडिया (INDIA) गठबंधन को हार दिलाने में आपने महत्वपूर्ण योगदान दिया है."

हालांकि क्लिप को भ्रामक दावे से शेयर किया गया है. वीडियो को 2018 में फ़िल्माया गया था जब मरांडी भाजपा के सदस्य नहीं थे और खुद के द्वारा गठित झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष थे.

मरांडी के राजनीतिक सफ़र की शुरुआत 1991 में बीजेपी के साथ ही हुई थी और साल 2000 में वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने. साल 2006 में बीजेपी से अलग होकर उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा नाम की पार्टी बनाई जिसे 2020 में उन्होंने भाजपा के साथ विलय कर दिया और तब से वह भाजपा के झारखंड इकाई के अध्यक्ष हैं (आर्काइव्ड लिंक).

2018 का वीडियो

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें झारखंड के स्थानीय मीडिया आउटलेट 'ताज़ा झारखंड' द्वारा 14 दिसंबर, 2018 को फ़ेसबुक पर शेयर किये गए वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट का कैप्शन है: "झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राफेल डील के सवाल पर कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. वहीं इस मामले को लेकर वर्तमान केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके."

आगे लिखा है: "उन्होंने कहा कि केवल राफेल लड़ाकू जहाज की क्या कीमत है उसको बताने के लिए सरकार से बोला गया था इसमें सुरक्षा को लेकर क्या गोपनीयता हो सकती है."

नीचे भ्रामक दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और 2018 में अपलोड की गई फ़ेसबुक क्लिप (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

Image
भ्रामक दावे की पोस्ट का वीडियो (बाएं) और 2018 में अपलोड की गई क्लिप (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी ने झारखंड चुनाव से संबंधित अन्य फ़र्जी खबरों को यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें