वीडियो कांगो में हुए नौका दुर्घटना का है, ना कि मुंबई में हुए हादसे का

दिसंबर में मुंबई के तट पर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीडबोट एक यात्रियों से भरी नौका से टकरा गई. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट शेयर किए गए जिसमें एक जहाज़ के पलटने का वीडियो है. हालांकि ये दावा गलत है और असल वीडियो अक्टूबर 2024 में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में खचाखच भरी एक यात्री बोट के पलटने का है.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 21 दिसंबर 2024 को शेयर किया गया है.

पोस्ट का कैप्शन है, "अलीबाग से गेट ऑफ इंडिया आते हुए नाव पलटी दर्दनाक विडियो वायरल."

पोस्ट के साथ 35-सेकंड की एक क्लिप शामिल है जिसमें देखा जा सकता है कि यात्रियों से खचाखच भरा जहाज़ डूबने से पहले एक ओर काफ़ी झुक जाता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 21 दिसंबर 2024

गलत दावे के ये पोस्ट तब सामने आए जब भारतीय अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में ट्रायल रन कर रही एक नौसेना स्पीडबोट ने नियंत्रण खो दिया और एक यात्री जहाज़ से टकरा गई (आर्काइव्ड लिंक).

भारतीय मीडिया संगठन एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं (आर्काइव्ड लिंक).

पैसेंजर बोट यात्रियों को गेटवे ऑफ़ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप के लोकप्रिय पर्यटन स्थल तक ले जा रही थी.

भारत की नौसेना ने एक बयान में कहा, "नौसेना के जहाज़ के चालक ने इंजन परीक्षण के दौरान जहाज़ पर नियंत्रण खो दिया और एक यात्री नौका 'नील कमल' से टकरा गया."

वीडियो को इसी तरह के गलत दावों के साथ X और फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया था.

एएफ़पी ने पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक किया था जिसमें ये गलत दावा किया गया कि नाव दुर्घटना गोवा की है.

कांगो की नाव दुर्घटना का पुराना वीडियो

गूगल पर कीवर्ड सर्च से पता चला कि न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस द्वारा 4 अक्टूबर 2024 को यूट्यूब पर इसी तरह का एक फ़ुटेज प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का शीर्षक है: "वीडियो पूर्वी कांगो में नाव डूबने का क्षण दिखाता है, जिसमें कम से कम 78 लोग मारे गए."

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार,  फ़ुटेज "एक चश्मदीद गवाह द्वारा फ़िल्माया गया था" और "यह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में किवु झील पर एक भीड़भाड़ वाली नाव के पलटने को दिखाता है, जिसमें कम से कम 78 लोग मारे गए थे."

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और यूट्यूब पर एपी के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और यूट्यूब पर एपी के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी की 3 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार कांगो की कीवु झील में कथित तौर पर सैकड़ों लोगों को ले जा रही एक बोट के पलटने के बाद बचाव दल ने कम से कम 23 शव बरामद किए थे (आर्काइव्ड लिंक).

अन्तरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की संख्या करीब 78 थी (आर्काइव्ड लिंक).

एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि जब जहाज़ पलटा तो उस पर लगभग 278 लोग सवार थे -- जबकि यह केवल 80 लोगों को ले जाने के लिए बनी थी -- गार्डियन अखबार ने जीवित बचे लोगों के हवाले से रिपोर्ट की (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें