बस हादसे का ये वीडियो पाकिस्तान से है, कुंभ मेले से सम्बंधित नहीं

कुंभ मेले में उमड़ते तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के बीच नाले में आंशिक रूप से डूबी एक बस की वीडियो फ़ुटेज को सोशल मीडिया पोस्ट्स में इस गलत दावे से शेयर किया गया है कि यह मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की दुर्घटनाग्रस्त बस को दिखाता है. हालांकि यह क्लिप नवंबर 2024 में लाहौर में हुई एक बस दुर्घटना से संबंधित पोस्ट्स के साथ शेयर की गई थी, जिसमें स्थानीय पुलिस के अनुसार कोई मौत नहीं हुई थी.

फ़ेसबुक पर 1 फ़रवरी, 2025 को शेयर किये गए वीडियो के साथ कैप्शन है, "महाकुंभ में जाने वाली नाले में गिरने से 10 बच्चों और लोग की लोग की मौत हो गई."

वीडियो, जिसे 3,000 से अधिक बार देखा गया है, एक बस को सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में आंशिक रूप से डूबा हुआ दिखाता है. लोगों को पानी में चलते और बस की खिड़कियों से झांकते हुए देखा जा सकता है, जबकि किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं. 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 13 फ़रवरी 2025

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में लगभग 40 करोड़ लोगों के प्रतिभाग करने का अनुमान लगाया जा रहा है. धार्मिक आस्था और अनुष्ठान के साथ संगम में स्नान का यह हज़ारों साल पुराना त्योहार है (आर्काइव्ड लिंक).

इस फ़ुटेज को फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया है.

हालांकि मीडिया ने कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों से जुड़ी कई बस दुर्घटनाओं पर रिपोर्ट की है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की गयी यह क्लिप वास्तव में 2024 में पाकिस्तान में हुई एक दुर्घटना को दिखाती है (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

लाहौर बस दुर्घटना

गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 3 नवंबर, 2024 को पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट HUM News और Aaj TV के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनलों पर पोस्ट की गई लगभग समान क्लिप मिलीं (आर्काइव्ड यहां और यहां).

रिपोर्ट के अनुसार, तब्लीग़ी इज्तेमा से लौट रहे लगभग 75 मुस्लिम यात्रियों को ले जा रही एक बस लाहौर में एक सड़क के किनारे नाले में गिर गई.

पाकिस्तान के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक, वार्षिक तब्लीग़ी इज्तेमा में लाखों लोग कई दिनों तक लाहौर के बाहर टेंट्स लगाकर एक साथ प्रार्थना करने, सोने और खाने के लिए एकत्र होते हैं. पाकिस्तान टुडे अख़बार के अनुसार लाहौर में 2024 की  इज्तेमा का पहला चरण 3 नवंबर, 2024 को संपन्न हुआ था (आर्काइव्ड लिंक).

आगे कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि गलत दावे की पोस्ट में शेयर किया गया वीडियो 4 नवंबर, 2024 को यूट्यूब पर शेयर किया गया था, जहां इसे लाहौर के रायविंद शहर में हुई एक बस दुर्घटना का बताया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (बायें) और यूट्यूब में शेयर किया गया वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना

लाहौर ट्रैफ़िक पुलिस ने 3 नवंबर, 2024 को अपने वेरिफ़ाइड फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि समय पर बचाव अभियान की वजह से दुर्घटना में किसी की भी जान नहीं गयी (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें