
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया फ़्रांस यात्रा से जोड़कर शेयर की गई ये तस्वीर एडिटेड है
- प्रकाशित 25 फरवरी 2025, 15h22
- 3 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सोशल मीडिया साइट X पर 12 फ़रवरी, 2025 को शेयर की गई एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "अबे फ्रांस वालो हमारे विष गुरू की ईतनी बेईज्जती तो मत करो टैक्सी से ले कर नही जाना चाहिऐ था."
पोस्ट में मोदी की कार से बाहर निकलते हुए एक तस्वीर शामिल है, जिस पर लाइसेंस प्लेट के नीचे "ला प्राइमा ऐप इन इटालिया पर आई टैक्सी" लिखा हुआ है.
तस्वीर के ऊपर लिखा है, "अबे टैक्सी से लेकर गए है ये हमारे विश्वगुरु को."

यह पोस्ट 10 फ़रवरी को पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट -- जिसे फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मोदी ने को-होस्ट किया था -- के बाद सामने आया है.
इस एक्शन समिट का उद्देश्य उभरते एआई क्षेत्र को नियंत्रित करने के लिए आधार तैयार करना है, क्योंकि टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से विकसित हो रही है और प्रौद्योगिकी में अग्रणी भूमिका निभाने की होड़ में हैं (आर्काइव्ड लिंक).
एडिटेड तस्वीर को फ़ेसबुक और X पर भी समान दावों के साथ शेयर किया गया है.
पोस्ट पर कमेंट्स को देख कर पता चलता है कि यूज़र्स इस पर यकीन कर रहे हैं.
एक यूज़र ने टिप्पणी की, "जिस तरह का सम्मान वह देते हैं, हमें मैक्रॉन को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्हें दोपहिया वाहन पर नहीं फेंका गया."
दूसरे ने लिखा, "अच्छा है कि वे उसकी असली कीमत जानते है."
हालांकि वास्तव में तस्वीर 2021 में मोदी की वैटिकन सिटी यात्रा को दिखाता है और इसे एक इटालियन टैक्सी-सेवा प्रदाता ऐप का लोगो और नाम जोड़ने के लिए डिजिटल रूप से एडिट किया गया है.
एडिटेड तस्वीर
गूगल पर रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च करने पर 30 अक्टूबर, 2021 को एएफ़पी द्वारा यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मोदी की इस यात्रा का एक लंबा वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का कैप्शन है, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोप फ़्राँसिस से मिलने वैटिकन पहुंचे | एएफ़पी."
जिस कार से मोदी उतरे, उस पर टैक्सी सेवा ऐप का नाम और लोगो दिखाता कोई साइनेज नहीं हैं.

इसी तरह की तस्वीर 30 अक्टूबर, 2021 को मीडिया आउटलेट एएनआई द्वारा X पर भी पोस्ट की गई थी (आर्काइव्ड लिंक).
कैप्शन का एक हिस्सा कहता है: "पीएम मोदी ने वैटिकन में पोप फ़्राँसिस के साथ मुलाकात की. बैठक केवल 20 मिनट के लिए निर्धारित थी लेकिन एक घंटे तक चली."
प्रधानमंत्री 30 से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 अक्टूबर, 2021 को इटली पहुंचे और उन्होंने 30 अक्टूबर को पोप फ़्राँसिस से मुलाकात की (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने इससे पहले मैक्रों-मोदी की एआई ग्लोबल समिट से जुड़ी एक अन्य फ़ेक न्यूज़ को यहां खारिज किया था.
