उत्तराखंड नहीं, इंडोनेशिया के थीम पार्क में अवैध इमारत तोड़ने का है यह वीडियो

हिंदू-राष्ट्रवादी सोशल मीडिया यूज़र्स रमज़ान के दौरान एक वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहें हैं कि ये उत्तराखंड में कथित तौर पर एक मस्जिद को सरकारी तंत्र द्वारा गिराते हुए दिखाता है. हालांकि यह दावा गलत है और वीडियो वास्तव में एक इंडोनेशियाई थीम पार्क में अवैध इमारत को सरकारी आदेश पर ध्वस्त करते हुए दिखाता है.

यूज़र ने 11 मार्च 2025 को X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "देवभूमि से हिंदुत्व लाईव..उत्तराखंड सरकार को ओर पुष्कर सिंह दादा को मे सदर प्रणाम करता हूं … JCB का रंग भी हरा..जय श्री राम. जय देवभूमि." 

वीडियो में एक बुलडोज़र द्वारा एक मस्जिदनुमा इमारत को ध्वस्त करते देखा जा सकता है. 

Image
गलत दावे से शेयर किये जा रहे पोस्ट का 20 मार्च 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट

इसी तरह के दावे से वीडियो को X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया है.

हालांकि यह इमारत कोई मस्जिद नहीं बल्कि एक इंडोनेशियाई थीम पार्क में स्थित सामान्य बिल्डिंग थी.

अवैध इमारत

कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 8 मार्च को TikTok पर पोस्ट किया गया समान वीडियो मिला ( आर्काइव्ड लिंक).

इसके इंडोनेशियाई भाषा के कैप्शन में कहा गया है कि यह इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत के एक पहाड़ी दर्रे, पुनकक में हिबिस्क फ़ैंटेसी पार्क में तोड़फोड़ को दिखाता है.

अंग्रेजी में कैप्शन आगे कहता है, "यह इमारत मस्जिद नहीं है, यह एक फ़ैंटेसी पार्क में भारतीय शैली की इमारत थी."

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो (बाएं) और टिक टॉक पर मौजूद वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

इसी वीडियो का लंबा वर्ज़न 14 मार्च, 2025 को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया, जिसमें कहा गया था कि यह इंडोनेशिया में पर्यटन स्थल में हुए तोड़फोड़ को दिखाता है (आर्काइव्ड लिंक).

स्थानीय समाचार रिपोर्ट्स में यहां और यहां कहा गया है कि पश्चिम जावा के गवर्नर डेडी मुल्यादी ने मार्च की शुरुआत में आई बाढ़, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, के बाद हिबिस्क फ़ैंटेसी पार्क में बिना लाइसेंस के बने ढांचों को गिराने का आदेश दिया था (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

गवर्नर ने कहा कि पार्क के विकास से क्षेत्र में प्राकृतिक वन क्षेत्र बाधित हुआ है, जिससे बाढ़ आई है.

ऑनलाइन गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो में दिखाई देने वाली इमारतें गूगल मैप्स पर अपलोड की गई इंडोनेशियाई थीम पार्क की तस्वीरों से मेल खाती हैं (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई क्लिप (बाएं) के दृश्यों और गूगल मैप्स पर उपलब्ध हिबिस्क फ़ैंटेसी पुनकक की एक तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना,एएफ़पी ने समानताएं हाईलाइट की हैं
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें