
बांग्लादेश में हिंसक झड़प की पुरानी क्लिप बंगाल के सांप्रदायिक हिंसा से जोड़कर शेयर की गई
- प्रकाशित 3 अप्रैल 2025, 13h00
- 3 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर 28 मार्च, 2025 को शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को 3,600 से ज़्यादा बार देखा गया.
पोस्ट के कैप्शन में कहा गया है कि फ़ुटेज में बांग्लादेश या पाकिस्तान नहीं पश्चिम बंगाल दिखाया गया है.
कैप्शन में आगे लिखा है, "जहाँ हिन्दुओं की सरेआम कुटाई हो रही है. एक बड़े नरसंघॉर की तैयारी की है बंगाल में. सोते रहो हिन्दुओं."

पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई हिंसक झड़पों के बाद X और इंस्टाग्राम पर इसी तरह के पोस्ट में भी फ़ुटेज का इस्तेमाल किया गया है.
नेशनल हेराल्ड अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार झड़प की शुरुआत एक हिंदू धार्मिक जुलूस के स्थानीय मस्जिद के पास से गुज़रने के दौरान "पटाखे फेंकने के आरोप" के बीच हुई थी (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद हुई हिंसा में आगजनी, तोड़फोड़ और हमले शामिल थे, जिसमें स्थानीय अधिकारियों ने 57 लोगों को गिरफ़्तार किया और व्यवस्था बहाल करने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया.
हालांकि, ऑनलाइन शेयर की जा रही वीडियो में पश्चिम बंगाल में हुई झड़पें नहीं दिखाई गई हैं.
सिलहट नाकाबंदी
गलत दावे से शेयर किये गये वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर बांग्लादेशी न्यूज़ आउटलेट प्रोथोम अलो की एक रिपोर्ट में यही फ़ुटेज मिला, जिसे 27 नवंबर, 2023 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट के बंगाली भाषा का कैप्शन है, "सिलहट में नाकाबंदी के समर्थन में वाहनों में तोड़फोड़ की गई."

प्रोथोम अलो ने बताया कि विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता और कार्यकर्ता पूर्वी शहर सिलहट के सुबिद बाज़ार इलाके में "राजनीतिक नाकाबंदी" के समर्थन में मशाल जुलूस निकाल रहे थे (आर्काइव्ड लिंक).
डेली सिलहट मिरर ने घटना के बारे में अपनी रिपोर्ट में वीडियो का स्क्रीनशॉट भी शामिल किया (आर्काइव्ड लिंक).
उस समय, बांग्लादेश में विपक्षी दल आम चुनावों से पहले बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थें (आर्काइव्ड लिंक).
हालांकि अगस्त 2024 में छात्रों के नेतृत्व में चले विरोध प्रदर्शनों ने बांग्लादेश में तख्ता-पलट कर दिया और शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा.
गलत दावे की पोस्ट में इस्तेमाल की गई फ़ुटेज सिलहट के सुबिद बाजार इलाके की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी से मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी 28 मार्च को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इस गलत दावे का खंडन किया है (आर्काइव्ड लिंक).
