घाना के बाज़ार में आग की दुर्घटना का वीडियो 'बांग्लादेश साम्प्रदायिक हिंसा' के दावे से वायरल

बांग्लादेश में अगस्त 2024 में छात्रों के नेतृत्व में हुए आन्दोलन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया जिसके बाद से ही पड़ोसी देश में आपसी धार्मिक संबंधों में तनाव है. हालांकि बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों को जलाने के दावे से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वीडियो वास्तव में घाना के एक बाज़ार में लगी भयंकर आग का है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को काफ़ी नुकसान पहुंचा था. 

फ़ेसबुक पर 26 मार्च, 2025 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "बांग्लादेश हिंदुओं की बस्ती जलाई. भारत के तथाकथित सेक्युलर हिंदुओं तुम जिहादी जाहिल कौम से अभी भाई-चारा निभाते रहो बहुत जल्दी तुम्हारा नंबर आरहा है." 

पोस्ट में शेयर किये गए वीडियो में चारों ओर आग और धुएं से भरा दृश्य दिख रहा है, जिसमें मलबे के बीच कई जगह आग जलती दिखाई दे रही है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, मार्च 29, 2025

वीडियो को फ़ेसबुक और X पोस्ट्स में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के दावे से शेयर किया गया है.

भारत सरकार ने लगातार ढाका पर अपने अल्पसंख्यक हिंदू नागरिकों की पर्याप्त सुरक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है, जो शेख हसीना के निष्कासन के बाद पैदा हुई अराजक स्थिति में उनके कथित समर्थन के कारण सांप्रदायिक हिंसा के निशाने पर आ गये थे (आर्काइव्ड लिंक).

जबकि बांग्लादेश का वर्तमान कार्यवाहक प्रशासन इन आरोपों से इनकार करता रहा है.

पोस्ट पर कमेंट्स से यह लगता है कि कुछ यूज़र्स का मानना है वीडियो बांग्लादेश में फ़िल्माया गया है.

एक ने लिखा: "अगर भारतीय जनता पार्टी और मोदी भारत में नहीं होते, तो यहां भी वही हाल होता".

एक अन्य ने लिखा, "हिंदुओं के एकजुट होने का समय आ गया है."

वीडियो से कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें घाना के रेडियो स्टेशन सिटी FM 97.3 का 2 जनवरी, 2025 का एक X पोस्ट मिला, जिसमें इसी क्लिप को शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट में कहा गया है यह प्रत्यक्षदर्शी क्लिप घाना की राजधानी अक्करा के कांटामांटो बाज़ार में आग लगने के बाद की तबाही दिखाती है.

क्लिप की शुरुआत में एक व्यक्ति कहता है, "आह, कांटामांटो, हर जगह आग लगी हुई है."

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बायें) और घाना के आउटलेट सिटी एफ़एम द्वारा X पर शेयर किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी को लगी भीषण आग में अक्करा के सबसे बड़े रियूज़्ड कपड़ों के बाज़ार का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया. अनुमान के मुताबिक इसमें स्थानीय सेडी मुद्रा के लाखों मूल्य के सामान नष्ट हो गए (आर्काइव्ड लिंक).

आगे कुछ कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर टिकटॉक पर कांटामांटो में लगी आग से जुड़ा एक और वीडियो मिला, जिसे इसी तरह के एंगल से रिकॉर्ड किया गया था. सिटी एफ़एम के वीडियो में दिख रहे तीन खंभे टिकटॉक क्लिप में दिख रहे खंभों से मेल खाते हैं (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और टिकटॉक क्लिप (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना, जिसमें एएफ़पी द्वारा दोनों की समानताएं हाईलाइट की गई हैं

टिकटॉक वीडियो की शुरुआत में बाज़ार के पास स्थित घाना कमर्शियल बैंक की इमारत भी देखी जा सकती है (आर्काइव्ड लिंक).

अन्य स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने भी आग लगने की घटना पर अपनी रिपोर्ट में उसी क्लिप को शेयर किया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें