बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के दावे से शेयर किया गया वीडियो चीन में हैलोवीन पार्टी का है
- प्रकाशित 31 दिसंबर 2024, 10h22
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
X पर 12 दिसंबर, 2024 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "सभी हिंदू और भारत की सभी केंद्र और राज्य सरकारें आंखे फाड़कर देखें. बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों पर यातनाएं चरम पर पहुंच चुकी है. हो सके तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाओ ताकि चैन से सोए, जातियों में बंटे हिंदूओं और चुनावों में उलझी रहने वाली सरकारों की नींद टूटे."
पोस्ट में 7-सेकंड की एक क्लिप शेयर की गई है जिसमें दो मानव शरीर जैसी संरचना को को एक लोहेनुमा रॉड पर भूनते हुए दिखाया गया है.
शेख़ हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय, जिसे हसीना का मुखर समर्थक माना जाता है, कई तरह के प्रतिशोध और हिंसा का सामना कर रहा है (आर्काइव्ड लिंक).
नवंबर के अंत में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ़्तारी के बाद फैली हिंसा और अशांति के दौरान ये वीडियो फ़ेसबुक और X पर शेयर की जा रही है.
हालांकि, यह क्लिप बांग्लादेश में अशांति से संबंधित नहीं है -- यह 2018 में एक चीनी थीम पार्क में हैलोवीन पार्टी को दिखाती है.
थीम पार्क हैलोवीन इवेंट
वीडियो के स्क्रीनग्रैब को Baidu पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 19 अक्टूबर, 2018 को एक चीनी वीबो पोस्ट में मिलती जुलती फोटो मिली, जिसमें लिखा था "भूतों का गांव: आतंक से भरा, भूत आपके बगल में हैं. अगर आप कायर हैं तो मत आइए (आर्काइव्ड लिंक)."
पोस्ट में शेयर की गई अन्य तस्वीरों में थीम पार्क में डरावने चेहरों के मुखौटे पहने लोगों के विभिन्न दृश्य दिखाए गए हैं. इसमें दक्षिणी चीन के झूहाई शहर के एक थीम पार्क चिमेलोंग ओशन किंगडम को टैग भी किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और वीबो यूजर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.
वीबो पोस्ट में एक फ़ोटो में दिख रहे कीवर्ड "South Sea Poison Village" को गूगल सर्च करने पर 17 अक्टूबर, 2018 को मकाऊ स्थित एक लाइफ़स्टाइल पत्रिका द्वारा फ़ेसबुक पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें "व्यक्ति" को भूनने का बिल्कुल समान फ़ुटेज दिखाया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
इस पोस्ट में "झुहाई चिमेलोंग ओशन किंगडम" और "हैलोवीन” जैसे हैशटैग भी थे, साथ ही पत्रिका द्वारा 2018 के लिए थीम पार्क के हैलोवीन इवेंट का विज्ञापन करने वाले एक आर्टिकल का लिंक भी शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
अक्टूबर 2018 में यूट्यूब पर शेयर किए गए थीम पार्क के एक व्लॉग में भी इस हैलोवील पार्टी को देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद शुरू हुए धार्मिक तनाव से जुड़ी कई फर्ज़ी सूचनाओं को यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.