
नितीश कुमार पर हमले का पुराना वीडियो वक़्फ़ बिल से जोड़कर वायरल
- प्रकाशित 14 अप्रैल 2025, 15h53
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 4 अप्रैल, 2025 को शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन है, "वक्फ बिल पर समर्थन करने के लिए बिहार के एक युवा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जड़ा थप्पड़."
वीडियो में एक व्यक्ति मंच पर नितीश कुमार की ओर भागते दिखाई देता है जिसे सुरक्षाकर्मी तुरंत पकड़ कर दूसरी ओर ले जाते हैं.

वक़्फ़ बोर्डों में पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार कम करने के दावे से सरकार ने संसद में संशोधन विधेयक पारित कर दिया जिसके बाद से ही फ़ेसबुक और X पर भी इसी तरह के दावे से कई पोस्ट शेयर किया गए हैं (आर्काइव्ड लिंक).
भारत में लगभग दो दर्जन मुस्लिम भूमि-स्वामित्व वाले संगठन हैं, जिनके पास लगभग 900,000 एकड़ भूमि है, जो उन्हें रेलवे और सेना के साथ सबसे बड़े भूमिधारकों में से एक बनाता है.
विपक्षी दलों ने वक़्फ़ संशोधन कानून के ज़रिये "ध्रुवीकरण की राजनीति" को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की आलोचना की है.
हालांकि ऐसी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस कानून का समर्थन करने के लिए किसी ने थप्पड़ मारा हो.
बिहार पुलिस के प्रवक्ता रूपेश झा ने 9 अप्रैल को एएफ़पी को बताया, "मुख्यमंत्री पर हमले की ऐसी कोई घटना हाल में नहीं हुई है."
वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स सर्च करने पर पाया कि इसे 27 मार्च, 2022 को समाचार एजेंसी एएनआई के X अकाउंट पर पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट का कैप्शन है, "बिहार | बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने की कोशिश की. बाद में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया."

उस समय कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस वीडियो को दिखाते हुए कहा कि यह घटना नितीश कुमार के गृहनगर बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अखबार ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि कुमार पर हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था. मुख्यमंत्री ने भी कथित तौर पर अधिकारियों से उसके खिलाफ़ कार्रवाई न करने को कहा था (आर्काइव्ड लिंक).
