
धरने पर बैठी प्रियंका गांधी का पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 21 अप्रैल 2025, 14h49
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को X पर 4 अप्रैल, 2025 को शेयर किया गया: "काँग्रेस वक्फ बिल पर भाजपा सरकार को बेल्ट ट्रीटमेंट दे रही है. जयराम रमेश ने कहा है कि वक्फ बिल के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे. वक्फ बिल जमीनों को लूटने के लिए लाया गया है, इसके खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक पर प्रदर्शन करेगी."
लगभग 194,000 से अधिक व्यूज़ वाले इस वीडियो में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी पार्टी सदस्यों और पुलिस अधिकारियों से घिरी हुईं सड़क के बीच प्रदर्शन करते दिख रही हैं.

वक़्फ़ बोर्डों में पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार कम करने के दावे से सरकार ने संसद में संशोधन विधेयक पारित कर दिया है (आर्काइव्ड लिंक).
भारत में लगभग दो दर्जन मुस्लिम भूमि-स्वामित्व वाले संगठन हैं, जिनके पास लगभग 900,000 एकड़ भूमि है, जो उन्हें रेलवे और सेना के साथ सबसे बड़े भूमिधारकों में से एक बनाता है.
विपक्षी दलों ने वक़्फ़ संशोधन कानून के ज़रिये "ध्रुवीकरण की राजनीति" को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की आलोचना की है.
एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार वक़्फ बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक और X पर भी शेयर किया गया है, लेकिन इसका वक़्फ सुधारों से कोई संबंध नहीं है.
क्लिप के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि समाचार एजेंसी एएनआई ने 5 अगस्त, 2022 को X पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें यही दृश्य दिख रहा है (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का कैप्शन है "कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ AICC मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठी हैं."

फ़्री प्रेस जर्नल अखबार ने उसी दिन X पर इस विरोध प्रदर्शन की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं (आर्काइव्ड लिंक).
समाचार आउटलेट टेन न्यूज़ नेशनल ने भी यूट्यूब और फ़ेसबुक पर धरना-प्रदर्शन के दौरान फ़िल्माए गए कई वीडियो प्रकाशित किए (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
एएनआई ने उस समय रिपोर्ट की थी कि महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रही प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था (आर्काइव्ड लिंक).
हालांकि एएफ़पी को प्रियंका गांधी या कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा वक़्फ सुधारों के खिलाफ़ प्रदर्शन करने की कोई आधिकारिक रिपोर्ट 17 अप्रैल तक नहीं मिली है.
