मैच के बीच पावर आउटेज का यह वीडियो न्यूज़ीलैंड से है, पाकिस्तान से नहीं

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच क्रिकेट मैच के दौरान पावर आउटेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह घटना बिजली संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हुई है. हालांकि, यह दावा गलत है. यह मैच न्यूज़ीलैंड में खेला गया था और ब्लैकआउट टेक्नीकल खराबी के कारण हुआ था.

एक यूज़र ने X पर 7 अप्रैल 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बॉलर दौड़ कर गेंद फेंकने के लिए जाता है और लाइट चली जाती, ये पाकिस्तान में ही क्यों होता है."

वीडियो में एक कॉमेंटेटर अंग्रेजी में कहता है: "हे भगवान, इससे बुरे समय पर खेल बंद नहीं हो सकता था... इस गेम में सब कुछ हुआ, यहां तक कि बिजली भी चली गई है."

Image
गलत दावे से शेयर पोस्ट का 12 अप्रैल 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट

इसी तरह के दावे से यह वीडियो फ़ेसबुक पर यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.

पाकिस्तान लंबे समय से ऊर्जा आपूर्ति संकट से जूझ रहा है, जो राजनीतिक अस्थिरता और गिरती अर्थव्यवस्था के कारण और भी बढ़ गया है.

सर्दियों और गर्मियों के मौसम में बिजली ग्रिड पर बढ़ते दबाव के कारण अक्सर योजनाबद्ध तरीके से लोड-शेडिंग की जाती है (आर्काइव्ड लिंक).

जनवरी में, पाकिस्तान के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने तापमान शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने के कारण 20 घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती के विरोध में एक राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था.

हालांकि, यह वीडियो पाकिस्तान में नहीं, बल्कि 5 अप्रैल को न्यूज़ीलैंड में आयोजित एक मैच का है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो के कीफ़्रेम्स का उपयोग करके गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 6 अप्रैल को न्यूज़ीलैंड स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफ़ॉर्म TVNZ+ के आधिकारिक TikTok चैनल पर अपलोडेड इस वीडियो का लम्बा वर्ज़न मिला (आर्काइव्ड लिंक).

इस प्लेटफ़ॉर्म का मालिक TVNZ, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के सभी घरेलू मैचों का आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो का अंग्रेज़ी कैप्शन है, "बे ओवल में बिजली गुल. ब्लैककैप्स बनाम पाकिस्तान के बीच 'द माउंट' में तीसरे वनडे के दौरान 2024-25 के घरेलू सत्र का नाटकीय अंत." ब्लैककैप्स न्यूज़ीलैंड की पुरुष टीम का उपनाम है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर किया जा रहा वीडियो (बाएं) और TikTok वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

न्यूज़ीलैंड का 'बे ओवल' क्रिकेट स्टेडियम देश के उत्तरी माउंट माउंगानुई क्षेत्र में स्थित है (आर्काइव्ड लिंक).

गूगल मैप्स पर मौजूद स्टेडियम की तस्वीरें पुष्टि करती हैं कि शेयर किया जा रहा वीडियो यहीं शूट किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
टिकटॉक वीडियो का स्क्रीनशॉट (बाएं) और गूगल मैप्स पर मौजूद बे ओवल की तस्वीर, समान तत्वों को एएफ़पी द्वारा हाइलाइट किया गया है

न्यूज़ीलैंड के पब्लिक ब्रॉडकास्टर रेडियो ने ब्लैकआउट को रिपोर्ट करते हुए लगभग दो मिनट तक चली बिजली कटौती के लिए मैकेनिकल विफलता को ज़िम्मेदार बताया था (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें