हैदराबाद में जंगल की कटाई के दौरान का नहीं, दक्षिण अफ़्रीका का है ये वीडियो

हैदराबाद में राज्य सरकार द्वारा वन क्षेत्र की कटाई के दौरान सोशल मीडिया पर कथित रूप से घायल एक हाथी का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह हाथी वनोन्मूलन के दौरान घायल हुआ है. हालांकि यह दावा गलत है. दक्षिण अफ़्रीका के ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क के एक अधिकारी ने एएफ़पी से पुष्टि की कि हाथी उनके उम्बाबट प्राइवेट नेचर रिजर्व का है और वह संभवतः इस जन्मजात घाव के साथ पैदा हुआ है.

सोशल मीडिया साइट X पर 7 अप्रैल 2025 को वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "तेलंगाना की कांग्रेस सरकार के पास अच्छा पशु चिकित्सक भी नहीं है जो इस जख्मी हाथी जो सरकारी JCB से जख्मी हुआ उसका इलाज कर सके."

यूज़र ने पोस्ट में हैशटैग SaveHCUBioDiversity लिखा है, जिसे हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के परिसर से लगे क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया गया है.

वीडियो में एक हाथी, जिसके माथे पर एक बड़ा छेद है, देखा जा सकता है. 

यह क्लिप फ़ेसबुक और X पर उस वक्त शेयर किया गया जब छात्रों और नागरिकों ने हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर से लगे 400 एकड़ कांचा गच्चीबौली वन के कुछ हिस्सों को काटकर IT पार्क स्थापित करने के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर किये गए पोस्ट का 16 अप्रैल 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट

पुलिस ने 30 मार्च को विरोध कर रहे कई छात्रों को हिरासत में लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. NDTV ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 3 अप्रैल को पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी और इस महीने के अंत में दोबारा सुनवाई तय की गई है (आर्काइव्ड लिंक).

एक अन्य मीडिया आउटलेट ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आस-पास की वन भूमि के कुछ हिस्सों को साफ़ करने के एक सप्ताह के भीतर विश्वविद्यालय परिसर में कम से कम तीन चित्तीदार हिरण मृत पाए गए हैं (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि वीडियो तेलंगाना में नहीं बल्कि दक्षिण अफ़्रीका में फ़िल्माया गया है.

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर दक्षिण अफ़्रीकी लक्ज़री इकोटूरिज़्म ब्रांड सिंगिता की वेबसाइट पर एक ऐसे ही हाथी की तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक).

"एक असाधारण हाथी" शीर्षक वाले इस ब्लॉगपोस्ट में बताया गया है कि हाथी -- रैंडजेकिले -- को ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क के कई क्षेत्रों में घूमते हुए देखा गया है.

Image
गलत दावे से शेयर किया जा रहा वीडियो (बाएं) और सिंगिता की वेबसाइट पर मौजूद तस्वीर के स्क्रीनशॉट की तुलना

ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क के एक अधिकारी ने एएफ़पी से पुष्टि की कि हाथी पार्क के उम्बाबट प्राइवेट नेचर रिजर्व क्षेत्र में घूमता रहता है और उसका स्वास्थ्य अच्छा है.

अधिकारी ने 11 अप्रैल को ईमेल के माध्यम से एएफ़पी को बताया, "हाथी का पहले भी वन्यजीव पशु चिकित्सकों द्वारा परिक्षण किया जा चुका है, और उसका यह घाव संभवतः जन्मजात है, हालांकि उसे किसी चिकित्सकीय हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है."

एक वन्यजीव सफ़ारी वेबसाइट अफ़्रीका जियोग्राफ़िक ने लिखा है कि रैंडजेकिले -- जिसका अफ़्रीकी शांगन बोली में अर्थ है "प्यारा" -- ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क में स्वतंत्र रूप से घूमता है, और उसका यह घाव किसी भी तरह से उसे सामान्य जीवन जीने से नहीं रोकता है (आर्काइव्ड लिंक).

स्टॉक फ़ोटो वेबसाइट Alamy पर मौजूद हाथी की तस्वीर का कैप्शन है, "रैंडजेकिले वयस्क हो चुका है और माना जाता है कि उसकी उम्र लगभग 15 साल है" (आर्काइव्ड लिंक).

तेलंगाना में आमतौर पर जंगली हाथी नहीं पाए जाते हैं, लेकिन कई बार पड़ोसी राज्यों से आवारा हाथी यहां घुस आते हैं (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी ने तेलंगाना में जंगल कटाई को लेकर अन्य दावों को यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें