
पहलगाम अटैक में मारे गए नेवी ऑफ़िसर का नहीं है यह वीडियो
- प्रकाशित 30 अप्रैल 2025, 08h11
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने अप्रैल 24, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "NAVY OFFICER लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का कश्मीर का LAST वीडियो। शत शत नमन, पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."
वीडियो में एक युवक-युवती डांस कर रहे हैं और पीछे बर्फ़ से ढके पहाड़ नज़र आ रहे हैं.
मुस्लिम बहुल कश्मीर में बंदूकधारियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या पिछले 25 साल में आम लोगों पर सबसे बड़ा हमला है. इसको लेकर भारत ने पाकिस्तान पर "सीमा पार से आतंकवाद" को समर्थन देने का आरोप लगाया है (आर्काइव्ड लिंक).
भारतीय पुलिस ने पहलगाम हमले के तीन संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं, इसमें दो पाकिस्तानी और एक भारतीय है. पुलिस का कहना है कि ये संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल, जो अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे, हमले में मारे गए लोगों में से एक हैं (आर्काइव्ड लिंक).

यह वीडियो फ़ेसबुक और X पर काफ़ी शेयर किया गया तथा अनेक मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसे लेफ़्टिनेंट नरवाल और उनकी पत्नी पर हमले से पहले का वीडियो बताया गया.
हालांकि बाद में इन रिपोर्ट्स को डिलीट कर दिया गया.
कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 24 अप्रैल, 2025 को इंस्टाग्राम अकाउंट @yashika.sharma.sehrawat पर शेयर किया हुआ एक पोस्ट मिला (आर्काइव्ड लिंक).
इस पोस्ट में वायरल वीडियो में दिखाए गए युगल को उन दावों का खंडन करते हुए देखा जा सकता है जिनमें उनकी पहचान नेवी ऑफ़िसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी के रूप में की गई थी.
यशिका शर्मा नाम की महिला कहती हैं, "मेरी संवेदनाएं लेफ़्टिनेंट विनय और उनकी पत्नी के परिवार के साथ हैं, लेकिन हम जीवित हैं."
एएफ़पी ने 25 अप्रैल को इस युगल से संपर्क किया और क्लिप में दिख रहे आशीष सेहरावत से बात की.
उन्होंने कहा, "हमने 14 अप्रैल, 2025 को कश्मीर के पहलगाम में यह वीडियो फ़िल्माया था."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने 22 अप्रैल को इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था लेकिन यह हर जगह वायरल हो गया और लोगों ने इसे हाल ही में हुए हमले से गलत तरीके से जोड़कर हमें टारगेट किया. इसलिए हमने इसे अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया."
सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के अनुसार, आशीष एक पेशेवर क्रिकेटर हैं और यशिका एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर हैं. वे दिल्ली में रहते हैं.
आशीष ने एएफ़पी को वीडियो के मेटाडेटा का स्क्रीनशॉट भी भेजा, जिससे स्पष्ट होता है कि इसे पहलगाम हमले से एक हफ़्ते पहले फ़िल्माया गया था.

