पहलगाम अटैक में मारे गए नेवी ऑफ़िसर का नहीं है यह वीडियो

भारत प्रशासित कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को पर्यटकों पर हुए हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया गया जिसमें एक युगल नाचते हुए नज़र आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हमले में मारे गए नेवी ऑफ़िसर और उनकी पत्नी का है. हालांकि, यह दावा गलत है. वीडियो एक अन्य दंपति का है जिसे हमले से कुछ दिन पहले फ़िल्माया गया था. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने अप्रैल 24, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "NAVY OFFICER  लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का कश्मीर का LAST वीडियो। शत शत नमन, पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी." 

वीडियो में एक युवक-युवती डांस कर रहे हैं और पीछे बर्फ़ से ढके पहाड़ नज़र आ रहे हैं.

मुस्लिम बहुल कश्मीर में बंदूकधारियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या पिछले 25 साल में आम लोगों पर सबसे बड़ा हमला है. इसको लेकर भारत ने पाकिस्तान पर "सीमा पार से आतंकवाद" को समर्थन देने का आरोप लगाया है (आर्काइव्ड लिंक). 

भारतीय पुलिस ने पहलगाम हमले के तीन संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं, इसमें दो पाकिस्तानी और एक भारतीय है. पुलिस का कहना है कि ये संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल, जो अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे, हमले में मारे गए लोगों में से एक हैं (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का 28 अप्रैल 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट

यह वीडियो फ़ेसबुक और X पर काफ़ी शेयर किया गया तथा अनेक मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसे लेफ़्टिनेंट नरवाल और उनकी पत्नी पर हमले से पहले का वीडियो बताया गया.

हालांकि बाद में इन रिपोर्ट्स को डिलीट कर दिया गया. 

कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 24 अप्रैल, 2025 को इंस्टाग्राम अकाउंट @yashika.sharma.sehrawat पर शेयर किया हुआ एक पोस्ट मिला (आर्काइव्ड लिंक).

इस पोस्ट में वायरल वीडियो में दिखाए गए युगल को उन दावों का खंडन करते हुए देखा जा सकता है जिनमें उनकी पहचान नेवी ऑफ़िसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी के रूप में की गई थी.

यशिका शर्मा नाम की महिला कहती हैं, "मेरी संवेदनाएं लेफ़्टिनेंट विनय और उनकी पत्नी के परिवार के साथ हैं, लेकिन हम जीवित हैं."

एएफ़पी ने 25 अप्रैल को इस  युगल से संपर्क किया और क्लिप में दिख रहे आशीष सेहरावत से बात की.

उन्होंने कहा, "हमने 14 अप्रैल, 2025 को कश्मीर के पहलगाम में यह वीडियो फ़िल्माया था."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने 22 अप्रैल को इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था लेकिन यह हर जगह वायरल हो गया और लोगों ने इसे हाल ही में हुए हमले से गलत तरीके से जोड़कर हमें टारगेट किया. इसलिए हमने इसे अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया."

सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के अनुसार, आशीष एक पेशेवर क्रिकेटर हैं और यशिका एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर हैं. वे दिल्ली में रहते हैं.

आशीष ने एएफ़पी को वीडियो के मेटाडेटा का स्क्रीनशॉट भी भेजा, जिससे स्पष्ट होता है कि इसे पहलगाम हमले से एक हफ़्ते पहले फ़िल्माया गया था.

Image
वीडियो के मेटाडेटा का स्क्रीनशॉट
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें