भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जोड़कर चिली दावानल का पुराना वीडियो शेयर किया गया

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में कथित "आतंकी शिविरों" पर एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के विरुद्ध कार्रवाई की जो चार दिनों तक भीषण संघर्ष के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की घोषणा के बाद रुकी. इस संघर्ष से जोड़कर एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भारत ने पाकिस्तान के सियालकोट पर हमला कर दिया है. हालांकि वीडियो 2024 में चिली के जंगलों में लगी आग का है. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने मई 8, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पटाखे कम पड गए थे तो और ले लो मेरे बेटे - हैप्पी दिवाली. sialkoat से लाइव."

20 सेकंड लंबे इस क्लिप में वीडियो शूट कर रही महिला को रोते हुए सुना जा सकता है.

भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले संघर्ष में दोनों ओर से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मई 10, 2025 को युद्धविराम की घोषणा के बाद यह संघर्ष थमा (आर्काइव्ड लिंक). 

Image
गलत दावे से शेयर किये जा रहे पोस्ट का मई 9, 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट

फ़ेसबुक और थ्रेड्स पर इस क्लिप को भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जोड़कर शेयर किया गया.

एएफ़पी ने पाया कि यह वीडियो फ़रवरी 2024 में चिली में लगी भीषण आग का है, जिसमें कम से कम 133 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 7,000 घर नष्ट हो गए थे.

रिवर्स इमेज सर्च और कीवर्ड सर्च की मदद से ढूंढने पर यह वीडियो एक टिकटॉक पोस्ट में मिला, जो फ़रवरी 3, 2024 को पोस्ट किया गया था. इसमेंं बताया गया है कि यह वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश चिली में लगी आग का है.

यह वीडियो "pat_land" नामक एक टिकटॉक यूज़र द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया. एएफ़पी को वेब आर्काइव टूल 'वेबैक मशीन 'पर इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न मिला.

पोस्ट का कैप्शन स्पैनिश भाषा मेंं था जिसका अनुवाद है: "Evacuating fire achupallas दोस्तों और पड़ोसियों के घरों को जलते देखना बहुत दर्दनाक है, लेकिन उससे भी अधिक दुःख होता है जब छोटे-छोटे जानवर जलकर राख हो जाते हैं. हे भगवान, हमारी मदद करो." 

Image
आर्काइव्ड टिकटॉक पोस्ट का मई 9, 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट

एएफ़पी के एक स्पेनिश-भाषी पत्रकार ने पुष्टि की कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोग स्पेनिश में बात कर रहे थे. 

चिली के विना डेल मार शहर, जो एक समुद्र तटीय रिसॉर्ट सिटी है, के अचुपल्लास (Achupallas) इलाके में फ़रवरी 2, 2024 को एक साथ कई जगहों पर आग लग गई थी. आग को बुझाने में कई दिन लगे थे (आर्काइव्ड लिंक).

स्थानीय मीडिया आउटलेट "सिटिजन एक्शन चिली" (Citizen Action Chile) ने यही टिकटॉक वीडियो फ़रवरी 4, 2024 को फ़ेसबुक पर शेयर  किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था: "अचुपल्लास, विना डेल मार" (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावों के साथ शेयर की गई क्लिप (बाएं) और चिली के एक मीडिया आउटलेट द्वारा फ़ेसबुक पर शेयर किए गए टिकटॉक वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

आग की वीडियो में दिख रहे विज़ुअल्स --  जैसे कि बिजली का खंभा, फ़ुटब्रिज, पेड़ और एक रोड बैरियर -- को गूगल मैप्स की स्ट्रीट इमेजरी में उस चौराहे पर देखा जा सकता है जहां लिविंगस्टोन रोड और कार्लोस इबान्ज़ डेल कैंपो (Carlos Ibáñez del Campo) रोड मिलती हैं.

Image
फ़ेसबुक पर अपलोड किए गए टिकटॉक वीडियो से ली गई तस्वीरें (बाएं और बीच में) और गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष से संबंधित अन्य फ़र्ज़ी खबरों को यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें