पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर व्यक्ति पर हमले का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल

एक ट्रांसजेंडर महिला को मारते हुए एक कार की ओर घसीटे जाने का फ़ुटेज सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर हो रहा है कि यह भारत पर हुए एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने पर एक पाकिस्तानी महिला के साथ की गई बदसलूकी दिखाता है. दरअसल वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष से हफ़्तों पहले न्यूज़ रिपोर्ट्स में शेयर किया गया था. 

वीडियो को X पर मई 14, 2025 को शेयर किया है जिसका कैप्शन है: "एक पाकिस्तानी महिला ने भारत पर हुए स्ट्राइक का सबूत मांगा, जवाब में 6-7 पाकिस्तानी मर्दों ने उसे पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए."

लगभग 7.6 लाख से अधिक व्यूज़ वाले इस वीडियो में कुछ लोग एक महिला को कार की तरफ घसीटते हुए उसे मारते दिखाई देते हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 23 मई 2025

ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चली भारी गोलीबारी में युद्धविराम की घोषणा से पहले दोनों पक्षों के लगभग 70 से ज़्यादा लोगों की जान गई (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि गलत दावे से शेयर किया गया वीडियो भारत-पाकिस्तान के हालिया संघर्ष से पहले का है जिसे फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह के गलत दावों के साथ शेयर किया गया है.

वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर वही वीडियो 24 अप्रैल को पाकिस्तानी न्यूज़ आउटलेट Daily Taas द्वारा फ़ेसबुक पर पोस्ट किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट का उर्दू कैप्शन कहता है, "पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वेहारी शहर में कुछ लोगों ने एक ट्रांसजेंडर महिला शाहजाद उर्फ़ शहज़ादी के साथ मारपीट की और उसे जबरन कार में बैठाने की कोशिश की. महिला के विरोध करने और चिल्लाने पर आरोपी भाग गए और हवाई फ़ायरिंग की. इस मामले की शिकायत दानिवाल थाने में दर्ज की गई."

वेहारी टाउन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है. 

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बायें) और Daily Taas के वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

Daily Taas ने अपनी पोस्ट के कमेंट में पीड़िता के पुलिस को दिये गये बयान की कॉपी भी शामिल की थी. 

पीड़िता ने बताया कि 23 अप्रैल को वह एक होटल में चाय पी रही थी, जब कई गाड़ियां -- जिसमें वीडियो में दिख रही सफेद कार भी शामिल थी -- वहां आकर रुकीं.

पीड़िता ने कहा, "उन गाड़ियों में बैठे लोगों ने मुझे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की. उन्होंने मुझ पर हमला किया और कार में घसीटने की कोशिश की. उनमें से एक ने धमकी दी -- 'मुझसे दोस्ती कर लो, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा."

एएफ़पी ने स्थानीय पुलिस से पुष्टि की कि फ़ेसबुक पोस्ट में जो बयान है, वह असली है.

वेहारी पुलिस अधिकारी फ़राज़ुल हक़ ने एएफ़पी को 15 मई को बताया: "23 अप्रैल को पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. इनमें से दो को ट्रांसजेंडर व्यक्ति को अगवा करने और पीटने के आरोप में जेल भेजा गया है."

उन्होंने यह भी बताया कि "तीन लोगों को शिकायतकर्ता से समझौते के बाद रिहा कर दिया गया".

स्थानीय मीडिया ने भी इस घटना की रिपोर्टिंग की थी (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

एएफ़पी ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ी कई फ़र्ज़ी सूचनाओं का फ़ैक्ट-चेक यहां किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें