
चोंगक्विंग शॉपिंग सेंटर का है ये वीडियो, चीनी हवाई अड्डे का नहीं
- प्रकाशित 30 जुलाई 2025, 14h01
- 3 मिनट
- द्वारा Charlotte KWAN, एफप हॉन्ग कॉन्ग
- अनुवाद और अनुकूलन Akshita KUMARI , एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 9 जुलाई, 2025 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "चीन के तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक शहर 'चोंगक्विंग' में हवाई अड्डे की छत नीचे गिर गई. 24 घंटे चीन की गुलामी करने वाली कांग्रेस इस पर कुछ बोलेगी?"
पोस्ट में शेयर की गई क्लिप में छत का एक हिस्सा अचानक टूटने से नीचे फ़र्श पर पानी फैलता हुआ दिखाई देता है. कई लोग वीडियो बनाते और पानी से पीछे हटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह पोस्ट ऐसे समय शेयर किया गया जब चीन भीषण गर्मियों का सामना कर रहा है और देश के दक्षिणी हिस्सों में कई दिनों से मूसलाधार बारिश होती रही है (आर्काइव्ड लिंक).
चीनी सरकारी मीडिया ने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण चोंगक्विंग से 556 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. साथ ही पास के सिचुआन प्रांत में भूस्खलन भी हुआ.

यह क्लिप फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और X पर भी समान दावों के साथ शेयर की गई थी.
जबकि फ़ुटेज चोंगक्विंग में फ़िल्माई गई थी, इसमें महानगर का कोई हवाई अड्डा नहीं दिखाई दे रहा है.
चोंगक्विंग के किसी भी हवाई अड्डे की छत गिरने की 30 जुलाई तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
गलत दावे से शेयर की गई क्लिप के की-फ़्रेम्स को चीनी सर्च इंजन Baidu पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर चोंगक्विंग स्थित सैनक्सियांग मेट्रोपोलिस डेली द्वारा 8 जुलाई को वीबो पर प्रकाशित की गई वही फ़ुटेज मिली (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट में लिखा है, "8 जुलाई की दोपहर को कुछ नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की कि चोंगक्विंग के पैराडाइज़ वॉक शॉपिंग सेंटर के B1 फ़्लोर की छत अचानक ढह गई."

चीनी सोशल मीडिया Weibo और Douyin पर शेयर की गई इसी प्रकार की क्लिप में भी बताया गया कि उन्हें चोंगक्विंग के शॉपिंग सेंटर में फ़िल्माया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

पैराडाइज़ वॉक शॉपिंग सेंटर ने अपने आधिकारिक वीबो पेज पर बताया कि यह हादसा 8 जुलाई को अचानक हुई भारी बारिश के कारण हुआ (आर्काइव्ड लिंक).
