
इंदौर के नाम से शेयर किया जा रहा ये वीडियो असल में पेरू से है
- प्रकाशित 31 जुलाई 2025, 14h02
- 3 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर जुलाई 22, 2025 को शेयर की गई एक पोस्ट का कैप्शन है, "यह है इंदौर नगर निगम। यहां गंदगी बिल्कुल नहीं पसंद. अब ये भाई जिंदगी में दुबारा ऐसी हरकत कभी नहीं करेगा."
वीडियो, जिसे 18,000 से ज़्यादा बार देखा गया है, सार्वजनिक स्थल पर पेशाब कर रहे व्यक्ति पर वाटर टैंकर द्वारा पानी डालते दिखाता है.

यह वीडियो इंदौर को वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कारों में भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने के बाद शेयर किया गया (आर्काइव्ड लिंक).
इसी तरह के दावों के साथ यह फ़ुटेज फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड और X पर भी शेयर किया गया, जिस पर यूज़र्स के कमेंट से पता चलता है कि उन्होंने दावे को सच मान लिया है.
एक यूज़र ने कमेंट में लिखा, "इसलिए मेरा इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है."
एक अन्य ने कहा, "ऐसे लोगों पर ऐसा ही होना चाहिए की दोबारा हिम्मत ना करें गंदगी करने का."
लेकिन फ़ुटेज वास्तव में इंदौर में नहीं फ़िल्माया गया था.
गलत दावे से शेयर की गई वीडियो के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही फ़ुटेज 15 मार्च को फ़ेसबुक पर स्पेनिश भाषा के कैप्शन के साथ शेयर किया हुआ मिला.
कैप्शन के अनुसार वीडियो लीमा में एक ट्रेन स्टेशन के पास खुले में पेशाब कर रहे व्यक्ति पर पानी टैंकर से पानी छिड़कते दिखाता है (आर्काइव्ड लिंक).

अन्य कीवर्ड सर्च से कुछ फ़ेसबुक पोस्ट्स मिले जिनमें इसे लीमा में मेट्रो ट्रैक के पास हुई घटना बताया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
वीडियो में "सिनेमार्क" नाम की एक इमारत देखी जा सकती है -- जिसे एएफ़पी ने गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी का उपयोग करके पेरू की राजधानी लीमा में जियोलोकेट किया है (आर्काइव्ड लिंक).

आगे कीवर्ड सर्च करने पर स्थानीय समाचार पत्र ला रिपब्लिका द्वारा मार्च 15, 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें भी यही कहा गया था कि घटना लीमा में फ़िल्माई गई थी (आर्काइव्ड लिंक).
