
यूक्रेन में धमाके का पुराना वीडियो थाइलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद से जोड़कर शेयर किया गया
- प्रकाशित 15 अगस्त 2025, 11h57
- 2 मिनट
- द्वारा Harshana SILVA, एफप श्रीलंका, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां जुलाई 24, 2025 को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, "थाईलैंड ने कंबोडिया पर एयरस्ट्राइक की! रॉयल थाई एयरफोर्स ने किए कंबोडिया पर जबरदस्त हवाई हमले किये है. कंबोडिया की दो सैन्य चौकियां तबाह, ब्रिगेड मुख्यालय भी हमले में ध्वस्त सीमा तनाव अब खुली जंग में तब्दील."
वीडियो मे एक रिहायशी इलाके में हवाई हमले के बाद धमाके होते दिख रहे हैं.

लगभग पांच दिन तक चले भीषण संघर्ष के बाद थाईलैंड और कंबोडिया ने जुलाई 29 को संघर्षविराम पर सहमति जताई. इस हिंसा में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 3 लाख से ज़्यादा लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हुए (आर्काइव्ड लिंक).
यह संघर्ष दोनों देशों के बीच सीमा पर स्थित मंदिरों को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का हिस्सा था.
लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो इस संघर्ष से पहले का है.
वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने से पता चला इसे थाईलैंड और कंबोडिया के बीच झड़प शुरू होने से एक महीने से भी पहले -- जून 6, 2025 -- को फ़ेसबुक पर पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट में लिखा है: "यह लुत्स्क है -- वह शहर जहां मेरी पत्नी का जन्म हुआ था."
वीडियो न्यूज़ एजेंसी Newsflare ने इस क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा: "6 जून 2025 को यूक्रेन के लुत्स्क शहर में, एक वीडियो में चार मिसाइल हमलों की वजह से इंडस्ट्रियल ज़ोन में हुए विस्फोटों के दृश्य दिखाए गए हैं" (आर्काइव्ड लिंक).

थाइलैंड और कंबोडिया के सीमा विवाद से जुड़ी अन्य फ़र्ज़ी सूचनाओं को एएफ़पी ने यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.
