
चीन में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में ड्रोन शो की यह तस्वीर एडिटेड है
- प्रकाशित 12 सितम्बर 2025, 09h26
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Sachin BAGHEL
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
X पर तस्वीर शेयर करते हुए अगस्त 30, 2025 को एक यूज़र ने लिखा, "भव्य स्वागत मोदी जी का चीन में."
स्क्रीनग्रैब एक शहर के ऊपर ड्रोन शो जैसा दिखाई देता है, जिसमें कई ड्रोन्स से एक नाचती हुई महिला और भारतीय प्रधानमंत्री के चेहरे के साथ-साथ "Modi Welcome to China" लिखा दिखता है.
यह तस्वीर उस वक्त शेयर की गई जब मोदी चीन के उत्तरी शहर तियानजिन पहुंचे थे, जहां उन्होंने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लिया. SCO को पश्चिमी देशों के सैन्य गठबंधन NATO के जवाब के रूप में देखा जाता है (आर्काइव्ड लिंक).
यह मोदी की 2018 के बाद पहली चीन यात्रा थी.
भारत और चीन, जो दुनिया के दो सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश हैं, दक्षिण एशिया में प्रभाव जमाने के लिए संघर्षरत हैं. दोनों देशों के बीच 2020 में सीमा पर एक घातक झड़प भी हुई थी.
हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में रूस में हुई एक बैठक में मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पांच साल बाद मुलाकात से रिश्तों में कुछ नरमी आई है.

इसी दावे से तस्वीर इंस्टाग्राम और X पर भी साझा की गई.
हालांकि मोदी के स्वागत में ड्रोन शो आयोजित करने की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है.
गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही तस्वीर अप्रैल 20 को चीनी राज्य समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में मिली (आर्काइव्ड लिंक).
तस्वीर का कैप्शन है, "अप्रैल 19, 2025 को दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग शहर के नान’आन जिले में ड्रोन शो का नज़ारा। यह 15 मिनट का ड्रोन शो था जिसमें चोंगकिंग शहर के प्रसिद्ध लैंडमार्क दिखाए गए. यह शनिवार को पहली बार हुआ और शहर की लाइटिंग डिस्प्ले के साथ पेश किया गया."
तियानजिन, चोंगकिंग से लगभग 1,400 किलोमीटर (890 मील) दूर है.
वीडियो में दिख रही इमारतें भी चोंगकिंग के रैफ़ल्स सिटी की तस्वीरें गूगल मैप्स और चीनी एप Baidu मैप्स पर मौजूद तस्वीरों से मेल खाती हैं (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां ).

सम्बंधित कीवर्ड सर्च करने पर Xiaohongshu पर ड्रोन शो का पूरा वीडियो और Douyin पर चोंगकिंग प्रशासन द्वारा पोस्ट किया गया एक संकलन मिला (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां).
वीडियो में देखा जा सकता है कि नृत्यांगना की आकृति के साथ कोई टेक्स्ट मौजूद नहीं है.
पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखता है कि चीन पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत कैसे किया गया (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो के विवरण में लिखा है कि मोदी का स्वागत "शानदार और अविस्मरणीय" था, लेकिन उसमें ड्रोन शो का कोई फ़ुटेज नहीं है.
एएफ़पी ने तियानजिन शिखर सम्मेलन से जुड़े अन्य भ्रामक दावों का फ़ैक्ट चेक यहां और यहां किया है.
