"विश्व की सबसे ऊँची गणेश प्रतिमा" के दावे से शेयर किया जा रहा फ़ुटेज असल में AI जेनरेटेड है

गणेश चतुर्थी के दौरान सोशल मीडिया पर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस टूल्स की मदद से बनाई गई एक क्लिप इस गलत दावे के साथ शेयर की गई कि ये चेन्नई-स्थित विश्व की सबसे ऊँची गणेश मूर्ति दिखाती है. हालांकि वीडियो बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर ने एएफ़पी को बताया कि उन्होंने क्लिप बनाने के लिए ChatGPT और Kling जैसे एप्प्स का इस्तेमाल किया है.

फ़ेसबुक पर अगस्त 28, 2025 को शेयर किए गए पोस्ट का कैप्शन है, "चेन्नई में विश्व की सबसे बड़े गणेश जी की प्रतिमा गणपति बप्पा मौरेया."

पोस्ट में शेयर कि गई 51-सेकंड की क्लिप में कुछ लोग मिट्टी से गणेश की एक विशाल मूर्ति बनाते दिख रहे हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, सितम्बर 5, 2025 जिस पर एएफ़पी द्वारा एक लाल X साइन जोड़ा गया है

यह क्लिप गणेश चतुर्थी के दौरान फ़ेसबुक, X, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर भी शेयर की गई है. 

इस साल यह 10 दिवसीय उत्सव 26 अगस्त से 6 सितंबर के बीच मनाया गया (आर्काइव्ड लिंक).

गलत दावे की फ़ेसबुक पोस्ट पर "Hoohoocreations80" वॉटरमार्क दिख रहा था. कीवर्ड सर्च करने पर वही क्लिप अगस्त 23, 2025 को इसी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई मिली (आर्काइव्ड लिंक).

अकाउंट के ओनर ने बताया कि यह क्लिप AI टूल्स से बनाई गई थी.

कंटेंट क्रिएटर ने 1 सितंबर को एएफ़पी को बताया, "वीडियो पूरी तरह से  AI से बनाया गया था. इसे मैंने ChatGPT और Kling जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके बनाया था. यह असली नहीं है."

Image
गलत दावे से शेयर की गई क्लिप (बाएं) और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की स्क्रीनशॉट तुलना

वीडियो में दृश्य संबंधी विसंगतियां हैं -- जैसे हाथों की अप्राकृतिक बनावट -- जो इस बात का संकेत हैं कि इसे AI से बनाया गया है.

अकाउंट पर इसी तरह के कई क्लिप अपलोड किए गए हैं. 

गणेश भगवान की सबसे ऊंची मूर्ति 39 मीटर की है, जो कांसे से बनी है और थाईलैंड के ख्लोंग खुएन गणेश इंटरनेशनल पार्क में स्थापित है (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी ने पहले भी AI से बनाए गए फ़र्ज़ी कंटेंट को फ़ैक्ट-चेक किया है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें