भारत पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच झगड़े का ये वीडियो एआई जेनरेटेड है

मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई घातक झड़पों के बाद से दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच राजनीतिक तनाव ने क्रिकेट मैचों को प्रभावित किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वीडियो -- जिसमें मैदान पर भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो रही है -- असल में एआई-जेनरेटेड है. यह वीडियो एक ऐसे अकाउंट से शेयर किया गया है जो एआई जेनरेटेड क्लिप पोस्ट करता है और इस वीडियो में कई ऐसी गड़बड़ियां हैं जिनसे स्पष्ट होता है कि इसे एआई द्वारा बनाया गया है.

फ़ेसबुक पर 16 नवंबर, 2025 को  शेयर किये गए वीडियो का कैप्शन है: "शारजाह में इंडियन और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत."

15 सेकंड की इस क्लिप में एक भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी को आक्रामक तरीके से एक-दूसरे की जर्सी पकड़ते देखा जा सकता है, जबकि उनके साथी खिलाड़ी और अंपायर उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.

एक कमेंटेटर, जिसकी आवाज़ क्लिप में सुनी जा सकती है, कहता है, "पाकिस्तान और भारत के बीच पिच के ठीक बीच में हाथापाई शुरू हो गई है. दोनों बल्लेबाज़ एक-दूसरे के सामने खड़े होकर चिल्ला रहे हैं. टीम के साथी खिलाड़ी दौड़ते हुए आ रहे हैं. देखिए अंपायर उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, बस करो, बस करो."

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, जिस पर एएफ़पी द्वारा X साइन जोड़ा गया है

यह क्लिप इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और X पोस्ट्स में भी शेयर की गई है.

यूज़र्स के कमैंट्स से पता चलता है उन्होंने दावे को सच मान लिया है.

एक यूज़र ने लिखा, "शर्मनाक... भारत और पाकिस्तान ने क्रिकेट संस्कृति को बर्बाद कर दिया."

एक अन्य ने कहा: "ये सिर्फ़ एक खेल है भाई, तुम दोनों क्या कर रहे हो?"

यह वीडियो मई में हुई सैन्य झड़पों के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच शेयर किया जा रहा है (आर्काइव्ड लिंक).

सैन्य संघर्ष के बाद दोनों देशों की क्रिकेट टीम्स का पहली बार सितंबर में दुबई में हुए एशिया कप में क्रिकेट मैदान पर सामना हुआ,  और एक-दूसरे के खिलाफ़ खेले गए तीनों मैचों में खिलाडियों ने हाथ मिलाने से इंकार कर दिया (आर्काइव्ड लिंक).

दुबई में महिला टी20 विश्व कप और  कतर के दोहा में पुरुष राइजिंग स्टार्स एशिया कप मुकाबले में दोनों देशों के बीच हुई मुलाक़ात में भी यह दुश्मनी साफ़ दिखाई दी (आर्काइव्ड लिंक).

हालांकि मैचों के दरम्यान कोई शारीरिक झड़प नहीं हुई, ना ही शारजाह में इन कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाड़ियों के बीच किसी ऑन-फ़ील्ड लड़ाई की कोई आधिकारिक रिपोर्ट है.

गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 14 नवंबर को फ़ेसबुक पर शेयर की गई वही क्लिप मिली (आर्काइव्ड लिंक).

यह वीडियो "JhatkaAi" पेज पर शेयर किया गया था, जिसके बायो में लिखा है कि वह एआई से बनाए गए क्लिप शेयर करता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई क्लिप (बाएं) और 14 नवंबर को पोस्ट किए गए वीडियो (दाएं) की स्क्रीनशॉट तुलना

यूज़र के फ़ेसबुक बायो में टिकटॉक और इंस्टाग्राम अकाउंट के लिंक दिए गए हैं, जिन पर उसी दिन वीडियो शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

एएफ़पी ने यूज़र रईस अहमद से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने OpenAI के टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल सोरा का इस्तेमाल करके यह क्लिप बनाई थी.

उन्होंने 21 नवंबर को कहा, "मुझे ठीक-ठीक प्रॉम्प्ट याद नहीं है, लेकिन मैंने इसे पाकिस्तानी और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच लड़ाई का वीडियो बनाने के लिए कहा था. मैं ऐसे वीडियो मनोरंजन के लिए बनाता हूं और मेरी प्रोफ़ाइल में साफ़ तौर पर लिखा है कि मेरा कंटेंट AI द्वारा बनाया गया है."

वीडियो में दृश्य संबंधी विसंगतियां हैं -- जैसे हाथ का कटा हुआ होना और अस्पष्ट टेक्स्ट जिसमें पाकिस्तान की बजाय "Psskan" लिखा है -- जो इस बात का संकेत हैं कि इसे AI से बनाया गया है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट, एएफ़पी द्वारा उजागर किए गए दृश्य विसंगतियां

एएफ़पी ने पहले भी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता से जुड़ी अन्य गलत सूचनाओं को फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें