स्टेडियम में तोड़फोड़ का यह वीडियो पुराना है, एशिया कप 2025 से संबंधित नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेले गये एशिया कप के फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पुराने वीडियो को सैकड़ों बार शेयर कर गलत दावा किया गया कि मैच के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक स्टेडियम में कुर्सियां फेंकते नज़र आये. असल में यह क्लिप तीन साल पहले भी वायरल हुई थी, जब अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप मुकाबले के बाद ऐसी झड़प हुई थी.

X पर सितंबर 29, 2025 को शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन है: "मैच हारने के बाद गुस्से में पाकिस्तानियों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ करके नुकसान पहुंचाया पर ये भूल गए कि. स्टेडियम दुबई का है, भारत या अन्य किसी शेखुलर देश का नहीं. अब इनकी .......तोड़कर नुकसान की सब भरपाई हो जाएगी."

वीडियो में लोग स्टेडियम में सीटें तोड़कर एक-दूसरे पर फेंकते दिख रहे हैं.

दुबई में 28 सितंबर को आयोजित एशिया कप के फ़ाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर कप अपने पास बरकरार रखा. टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों के बीच खटास साफ़ नज़र आई -- तीनों मैचों के बाद खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया और भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी लेने से भी इनकार कर दिया. नक़वी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और देश के गृह मंत्री भी हैं (आर्काइव्ड लिंक).

भारत और पाकिस्तान लंबे समय से जारी तनाव के कारण सिर्फ़ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ही मैदान पर आमने-सामने होते हैं. इसी साल मई में दोनों देशों के बीच चार दिन तक चले संघर्ष में मिसाइल, ड्रोन और सैन्य हमलों में 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का 1 अक्टूबर 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट, जिसमें एएफ़पी द्वारा लाल X मार्क जोड़ा गया है.

वीडियो को फ़ेसबुक और X पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया.

लेकिन वायरल फ़ुटेज 2025 एशिया कप फ़ाइनल का नहीं है.

गलत दावे से शेयर कियो गये वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही वीडियो सितंबर 8, 2022 को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर के वेरिफ़ाइड X अकाउंट पर पोस्ट किया मिला (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट का कैप्शन है: "अफ़गान फैंस ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा किया है. यह एक खेल है और इसे सही भावना के साथ खेला और देखा जाना चाहिए."

Image
गलत दावे की पोस्ट का वीडियो (बायें) और 2022 की X पोस्ट के वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

यह वीडियो सितंबर 2022 की पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स --  डॉन, बोल न्यूज़ और जियो न्यूज़ -- में भी प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

इन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फ़ुटेज सितंबर 7, 2022 को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप मैच के बाद अफ़गान प्रशंसकों द्वारा पाकिस्तानी दर्शकों पर हमले की है.

जियो न्यूज़ ने बताया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने उठाने की योजना बना रहा था.

वीडियो में दिख रहे विज्ञापन बोर्ड, लाइट फ़िटिंग और स्टैंड की छत का आकार भी उस समय स्टेडियम की एएफ़पी द्वारा ली गई तस्वीर से मेल खाते हैं.

Image
गलत दावे के साथ शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की एएफ़पी द्वारा ली गई ज़ूम की गई फ़ोटो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना, जिसमें मेल खाते फ़ीचर्स को एएफ़पी ने हाइलाइट किया है.

एएफ़पी की 2025 एशिया कप फ़ाइनल की तस्वीरों से पता चलता है कि यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था.

एएफ़पी पहले भी क्रिकेट से जुड़ी ऐसी भ्रामक पोस्ट्स को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें