राहुल गांधी की ज़ाकिर नाइक संग मुलाकात की तस्वीर फ़र्ज़ी है

सोशल मीडिया पर एक एडिटेड तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने सितंबर की मलेशिया यात्रा के दौरान विवादित इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक से मिले थे, जो भारत में वांटेड लिस्ट में हैं. असली तस्वीर, जो 2023 की है, ज़ाकिर नाइक को ओमान में धार्मिक अधिकारियों से मिलते दिखाती है और इसमें राहुल गांधी की तस्वीर अलग से जोड़ी गयी है.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने सितम्बर 12, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए  कैप्शन लिखा, जिसका शुरूआती हिस्सा है, "मलेशिया में राहुल गांधी देशद्रोही आतंकवादी जाकिर नाइक से की मुलाकात." 

यह तस्वीर उस वक्त से शेयर की जाने लगी जब भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने गांधी को सितंबर की शुरुआत में बिहार में स्थानीय चुनावों के प्रचार के बीच मलेशिया के लंगकावी में छुट्टी मनाने के लिए निशाना बनाया (आर्काइव्ड लिंक). 

Image
गलत दावे की पोस्ट का सितम्बर 20, 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट, जिस पर एएफ़पी द्वारा एक लाल X साइन जोड़ा गया है

गांधी और नाइक की मलेशिया में मुलाकात के दावे से शेयर की जा रही यह तस्वीर फ़ेसबुक और X पर भी पोस्ट की गई. 

नाइक एक कट्टर टीवी उपदेशक हैं जिन्होंने 9/11 हमलों को "इनसाइड जॉब" कहा था और 2016 में भारत छोड़कर मुख्यतः मुस्लिम देश मलेशिया चले गए, जहां उन्हें स्थायी निवास मिला (आर्काइव्ड लिंक). 

वे भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद से जुड़े मामलों में वांछित हैं तथा उनकी संस्था 'इस्लामिक रिसर्च फ़ाउंडेशन' को भारत में 'गैरकानूनी' घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया गया है (आर्काइव्ड लिंक). 

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर डिजिटल रूप से एडिटेड है. इसके दाहिने निचले कोने में "ChatGPT" वॉटरमार्क भी दिखता है, जिससे साफ़ होता है इसे AI टूल से एडिट किया गया है. 

गूगल रिवर्स इमेज सर्च में वास्तिविक तस्वीर फ़ेसबुक पेज Arabian Daily पर मार्च 23, 2023 के पोस्ट में मिली (आर्काइव्ड लिंक). 

पोस्ट का कैप्शन है: "तस्वीर में: डॉ. ज़ाकिर नाइक की मुलाकात महामहिम शेख़ अहमद अल खलीली (ग्रैंड मुफ़्ती ऑफ़ सुल्तान ऑफ़ ओमान ), डॉ. मोहम्मद अल मामारी (मंत्री, धार्मिक मामलों और बंदोबस्त) और असिस्टेंट मुफ़्ती शेख़ कहलान अल खारूसी से."

Image
गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और ओमान के धार्मिक अधिकारियों के साथ तस्वीर के स्क्रीनशॉट की तुलना

अरबी भाषा के मीडिया आउटलेट Watan ने 23 मार्च को एक रिपोर्ट में ज़ाकिर नाइक की धार्मिक अधिकारियों के साथ तस्वीर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि वे श्रृंखलाबद्ध व्याख्यान देने के लिए ओमान पहुंचे हैं (आर्काइव्ड लिंक). 

इसके आगे कीवर्ड सर्च से पता चला कि गांधी की तस्वीर संभवतः उनके यूट्यूब चैनल पर मार्च 5, 2023 को अपलोड किए गए एक वीडियो से क्रॉप और फ़्लिप्ड की गई है (आर्काइव्ड लिंक). 

Image
गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

कांग्रेस नेता मार्च 2023 में लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे. 

सितंबर 30, 2025 तक गांधी और नाइक की मलेशिया में मुलाक़ात की कोई आधिकारिक रिपोर्ट मौजूद नहीं है. 

एएफ़पी पहले भी राहुल गांधी से जुड़े भ्रामक दावों को फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें