
स्कूबा डाइवर का पुराना वीडियो ज़ुबीन गर्ग की मौत से जोड़कर शेयर किया गया
- प्रकाशित 2 अक्टूबर 2025, 14h54
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने सितम्बर 20, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, जिसका शुरूआती हिस्सा है, "ज़ुबिन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन, आखिरी लम्हों का वीडियो वायरल."
वीडियो के ऊपर लिखा है, "ज़ुबिन गर्ग की स्कूबा डाइविंग के दौरान पानी में डूबने से मौत".
क्लिप में एक आदमी को पानी के अंदर देखा जा सकता है, जिसे एक स्कूबा डाइवर ऊपर सतह तक लाता है और फिर पानी में तैरते हुए सहारा देता है.
गर्ग की सिंगापुर में डूबने से मौत के बाद यह वीडियो उनके नाम से शेयर किया जाने लगा. उनकी मौत के बाद भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य असम में उनके लाखों प्रशंसकों के बीच गहरा शोक फैल गया, जहां उन्हें एक तरह का कल्ट-स्टेटस हासिल था (आर्काइव्ड लिंक).
गर्ग, जो अपनी संगीत और बेबाक अंदाज़ दोनों के लिए जाने जाते थे, का 22 सितंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

यह वीडियो फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया.
की-फ़्रेम्स की मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल फ़ुटेज के समान फ़ुटेज मिली जो 14 मई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई थी (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है: "पहली बार बेहोश हुआ. 78 मीटर से ऊपर आ रहा था."
वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में घटना का संछिप्त विवरण है, "78 मीटर से ऊपर आ रहा था... सेफ़्टी ने मेरी हालत समझी... शरीर का नियंत्रण खो रहा था... ब्लैकआउट... सेफ़्टी ने मेरा मुंह बंद किया ताकि पानी अंदर न जाए... मुझे होश में लाने के लिए चेहरे पर फूंका... थप्पड़ मारा... वापस होश में आ गया..."
लेकिन वायरल वीडियो में गोताखोर के होश में आने वाला हिस्सा कटा हुआ है.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में "freelookaround" को क्रेडिट दिया गया है -- जो दहाब , मिस्र में रहने वाले एक फ़्री डाइवर और कंटेंट क्रिएटर हैं (आर्काइव्ड लिंक).
यह फ़ुटेज गूगल मैप्स पर मौजूद मिस्र के रेड सी तट पर एक लोकप्रिय डाइविंग स्थल ब्लू होल ऑफ़ दहाब की तस्वीरों से मेल खाता है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में GKreivenas को भी टैग किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
उन्होंने एएफ़पी को बताया कि इस वीडियो का "गायक से कोई संबंध नहीं है".
उन्होंने सितंबर 29 को कहा, "वीडियो में दरअसल मैं यानी GKreivenas, इस गर्मी के सीज़न में अपने छात्र मारत को बचाते हुए नज़र आ रहा हूं."
एएफ़पी पहले भी ऐसे कई गलत दावों को फ़ैक्ट चेक कर चुका है, जिनमें लोगों के "आखिरी पलों" को लेकर गलत दावे किए गए थे.
