
नेपाल विरोध प्रदर्शन के दावे से शेयर किए जा रहे ये वीडियो पुराने और असंबंधित हैं
- प्रकाशित 29 सितम्बर 2025, 14h22
- 4 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर सितंबर 12, 2025 को एक पोस्ट में वीडियो शेयर किया गया जिसके ऊपर लिखा है, "भारत माता की जय से गूंजा नेपाल! फिर से हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते है. नेपाल के युवा चाहते है मोदी जैसा PM."
इस क्लिप में एक रैली दिखाई गई है जिसमें लोग भारत का राष्ट्रीय ध्वज थामे "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगा रहे हैं.
इसके कैप्शन में लिखा है: "बहुत बड़ा शुभ संयोग बन रहा है बहुत जल्द शुभ समाचार मिलने वाला है भारत के हिन्दू राष्ट्र के लिए अब आवाज नेपाल से आ रही है."

नेपाल में प्रदर्शनकारियों द्वारा मोदी के प्रति समर्थन व्यक्त करने के ऐसे ही दावों के साथ 11 और 13 सितंबर को फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए गए.
फ़ेसबुक क्लिप का कैप्शन है, "देखिए नेपाल में कैसे मोदी जी का जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा है", जबकि इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो के ऊपर लिखा है: "मोदी का एंट्री पोखरा में, नेपाल हिंदू राष्ट्र."

ये पोस्ट नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद शेयर किए गए (आर्काइव्ड लिंक).
यह झड़पें -- 2008 में एक दशक लंबे गृहयुद्ध और राजशाही खत्म होने के बाद की सबसे बड़ी अशांति -- 8 सितंबर को शुरू हुई, जो सोशल मीडिया पर थोड़े समय के लिए लगे प्रतिबंध और भ्रष्टाचार व आर्थिक समस्याओं के प्रति गुस्से से भड़की थीं (आर्काइव्ड लिंक).
हालांकि शेयर किये जा रहे वीडियो नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों से पहले के हैं.
सिक्किम में 'हर घर तिरंगा' अभियान
भारतीय ध्वज थामे और नारे लगाते लोगों के वीडियो के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 12 अगस्त को फ़ेसबुक पर पोस्ट किया गया वही फ़ुटेज मिला (आर्काइव्ड लिंक).
इसके कैप्शन में कहा गया है कि यह सिक्किम में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को दिखाता है.
सिक्किम राज्य सरकार के अनुसार, "हर घर तिरंगा" एक राष्ट्रीय अभियान है जो नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से भारत की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय तिरंगे को घर लाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है (आर्काइव्ड लिंक).

स्थानीय मीडिया आउटलेट ईस्ट मोजो ने भी उस दिन हुई रैली की एक वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें वही साइन हैं जो उस गलत पोस्ट में दिखाई दे रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी अपने फ़ेसबुक पेज पर मार्च की तस्वीरें शेयर की, जिनमें भी वही दृश्य दिखाई दे रहे थे (आर्काइव्ड लिंक).
मोदी की मालदीव यात्रा
"मोदी जी जिंदाबाद" के नारे लगाती भीड़ के वीडियो के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर वही वीडियो 25 जुलाई को ऑल इंडिया रेडियो के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).
इसके डिस्क्रिप्शन में कहा गया है कि यह वीडियो मालदीव की राजधानी माले में फ़िल्माया गया था.
ANI ने भी X पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि यह वीडियो मोदी के मालदीव रक्षा मंत्रालय के नवनिर्मित भवन, धोशिमेना बिल्डिंग के उद्घाटन के दौरान लिया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
यह फ़ुटेज मालदीव की राजधानी में स्थित धोशिमेना बिल्डिंग की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी से भी मेल खाता है (आर्काइव्ड लिंक).

बिहार में मोदी
तीसरी क्लिप, जिसमें मोदी अपनी कार से गुज़रते समय भीड़ को हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं, पहले 30 मई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई थी जिसका कैप्शन था, "प्रधानमंत्री मोदी ने नए जेपीएनआईए टर्मिनल का उद्घाटन किया -- आधुनिक, विशाल और बिहार के भविष्य के लिए बनाया गया" (आर्काइव्ड लिंक).
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्ट में कहा गया प्रधानमंत्री मोदी 29 मई से शुरू होने वाले अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बिहार की राजधानी पटना में हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे (आर्काइव्ड लिंक).
यह फ़ुटेज पटना की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी से भी मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी ने पहले भी नेपाल विरोध प्रदर्शनों से जुड़े अन्य गलत दावों का फ़ैक्ट-चेक किया है.
