विराट कोहली की फ़ैन को ऑटोग्राफ़ देने वाली तस्वीर एडिटेड है

अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेटर्स पर्थ पहुंचे, जिसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह गलत दावा किया गया कि उन्होंने एक फ़ैन द्वारा लाये गए पाकिस्तानी झंडे पर ऑटोग्राफ़ दिया है. हालांकि वीडियो में दिख रहा शख्स पाकिस्तानी है, पर कोहली असल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जर्सी पर साइन कर रहे थे.

फ़ेसबुक पोस्ट में 17 अक्टूबर, 2025 को शेयर की गई एक तस्वीर का कैप्शन है, "विराट कोहली पाकिस्तान के झंडा पर आटोग्राफ दिया."

तस्वीर में कोहली पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज जैसे दिखने वाले कपड़े पर ऑटोग्राफ़ करते नज़र आते हैं; हालांकि कथित झंडे में सफ़ेद की बजाय पीले रंग का तारा है.

मई में परमाणु हथियारों से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुई झड़प के बाद इनके संबंध काफ़ी खराब हो गए हैं -- चार दिनों तक चली गोलीबारी में 70 से ज़्यादा लोग मारे गए थे (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, जिस पर एएफ़पी द्वारा एक X साइन जोड़ा गया है

भारतीय क्रिकेटरों के ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक दिवसीय और टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए पर्थ पहुंचने के बाद से यह तस्वीर फ़ेसबुक, X और थ्रेड्स पर शेयर की गयी (आर्काइव्ड लिंक).

कुछ यूज़र्स ने कोहली की सराहना की, तो कुछ ने उन्हें भारत के चिर-प्रतिद्वंद्वी के झंडे पर ऑटोग्राफ़ देने के लिए "देशद्रोही" करार दिया.

एक यूज़र ने कमेंट किया, "विराट देशद्रोही हैं."

एक अन्य ने लिखा, "यह आदमी यूके में रहता है... उसकी क्या देशभक्ति होगी?"

लेकिन असल में तस्वीर को एडिट किया गया है.

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 16 अक्टूबर को एक X पोस्ट में शेयर की गई ऐसी ही तस्वीर मिली, जिसमें कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जर्सी पर ऑटोग्राफ़ करते दिख रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में इस टीम के लिए खेलते हैं.

इसके बाद कीवर्ड सर्च से कोहली द्वारा फ़ैन्स की जर्सी पर हस्ताक्षर करने का एक वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).

स्पोर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म RevSportz Global के ऑफ़िशियल X अकाउंट पर 16 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो का कैप्शन है: "कराची के विराट कोहली के एक भाग्यशाली फ़ैन को उनकी आरसीबी जर्सी पर स्टार बल्लेबाज़ ने हस्ताक्षर किए."

Image
एडिटेड तस्वीर (बाएं) और RevSportz Global द्वारा शेयर की गई वीडियो (दाएं) की स्क्रीनशॉट तुलना

वीडियो में  फ़ैन के हाथ में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के हस्ताक्षर वाली जर्सी भी दिखाई दे रही है.

एक अन्य वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिसमें उसी प्रशंसक का एक छोटा सा इंटरव्यू है, जिसमे बताया गया है कि वह पाकिस्तान के कराची से है (आर्काइव्ड लिंक).

कैमरे पर कोहली प्रशंसक कहता है, "कोहली से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैं उनसे पहले भी मिल चुका हूं. वह बहुत विनम्र हैं. मैंने उनसे बस एक बार पूछा था."

यह खबर को इंडिया टुडे और भारतीय क्रिकेट वेबसाइट क्रिकशॉट्स ने भी कवर किया था (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां).

एएफ़पी ने पहले भी भारत-पाकिस्तान से जुड़ी क्रिकेट संबंधी अन्य गलत सूचनाओं का फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें