भारतीय कुश्ती मुकाबले का पुराना वीडियो "पाकिस्तानी पहलवान की हार" के दावे से शेयर किया गया

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो, जिसमें दो महिलाएं कुश्ती लड़ रही हैं, इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह दुबई में एक पाकिस्तानी पहलवान के चैलेंज को स्वीकार करती भारतीय पहलवान को दिखाता है. लेकिन यह फ़ुटेज 2016 का है और मुकाबले में शामिल दोनों ही महिलाएं भारतीय हैं.

क्लिप में भगवा रंग की सलवार-कमीज़ पहने एक महिला को दूसरी महिला (जो कुश्ती की ड्रेस में है) को पछाड़ते देखा जा सकता है. यह वीडियो 13 अगस्त को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया था.

पोस्ट का कैप्शन है: "दुबई में आयोजित महिला कुश्ती चैम्पियनशिप का फाइनल एक पाकिस्तानी महिला पहलवान ने जीता. उन्होंने इस कुश्ती प्रतियोगिता को देख रही भारतीय महिलाओं का मज़ाक उड़ाया और किसी भी भारतीय महिला को मंच पर आकर उनसे मुकाबला करने की चुनौती दी."

आगे दावा किया गया कि एक भारतीय महिला मंच पर आई और "पाकिस्तानी पहलवान को दो बार हराया" और "हमारे देश का अपमान करने वाले का यही हश्र होता है".

पोस्ट में यह भी कहा गया है कि भगवा कपड़े पहने महिला ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से प्रशिक्षण लिया है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का सितंबर 1, 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट, जिसमें एएफ़पी द्वारा लाल X मार्क जोड़ा गया है

ज्ञात हो कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति तब और बढ़ गयी जब दोनों देशों ने एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन हमले किये, जिसमें 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो को फ़ेसबुक और X पर भी इसी दावे से शेयर किया गया कि एक भारतीय महिला ने पाकिस्तानी पहलवान को हराया.

लेकिन सच यह है कि वीडियो 2016 का है और इसमें दोनों पहलवान भारतीय हैं.

क्लिप के की-फ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो CWE India -- एक भारतीय रेसलिंग प्रमोशन और ट्रेनिंग अकादमी -- के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जून 13, 2016 को अपलोड किया हुआ मिला (आर्काइव्ड यहां और यहां).

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है: "कविता ने बीबी बुलबुल का खुला चैलेंज स्वीकार किया."

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और 2016 के यूट्यूब वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना, जिसमें लाल रंग का X मार्क AFP द्वारा जोड़ा गया है

रिंग के चारों ओर लगे बैनरों पर भी "CWE" लिखा देखा जा सकता है.

गूगल पर दोनों पहलवानों के नाम से किए गए कीवर्ड सर्च में इस मुकाबले से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिलीं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

इन रिपोर्ट्स के अनुसार, MMA चैंपियन कविता देवी ने 2016 के एक CWE कार्यक्रम में पहलवान सरबजीत कौर -- जिन्हें बीबी बुल बुल या बीबी बुलबुल के नाम से भी जाना जाता है -- के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

कौर ने एएफ़पी से पुष्टि की कि उनका 2016 का यह मुकाबला "गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है".

उन्होंने 27 अगस्त को एएफ़पी से फोन पर बातचीत में कहा: "यह 2016 में हमारे जालंधर अकादमी में हुए मुकाबले का वीडियो है, जिसमें कविता ने मेरा चैलेंज स्वीकार किया था."

उन्होंने आगे कहा: "हम दोनों ही भारतीय हैं और हिंदू हैं. कृपया इस वीडियो के साथ गलत खबरें न फैलाएं."

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें