असम में पाइपलाइन लीक का वीडियो कोलकाता में बादल फटने के दावे से वायरल

कोलकाता में सितंबर 2025 में भारी बारिश के चलते कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किये गए पानी के बड़े फव्वारे के एक वीडियो को कोलकाता में बादल फटने की घटना बताया जा रहा है. हालांकि असल वीडियो कुछ दिन पहले गुवाहाटी में एक पाइपलाइन फटने की घटना दिखाता है. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने सितंबर 23, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कोलकाता के बेलघोरिया में बादल फटने  का वीडियो देखिए." 

पोस्ट में शेयर गए वीडियो में एक ईमारत के ऊपर पानी की बौछार गिरती दिखाई देती है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट जिस पर एएफ़पी द्वारा एक लाल X साइन जोड़ा गया है

यह भ्रामक दावा उस समय शेयर किया जाने लगा जब भारी बारिश ने कोलकाता शहर में तबाह मचा दी. 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पानी में बिजली का करंट फैलने के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी (आर्काइव्ड लिंक). 

यह वीडियो इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर भी कोलकाता का बताकर शेयर किया गया लेकिन वास्तव में यह गुवाहाटी का है. 

गूगल रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि यही वीडियो मीडिया आउटलेट इंडिया टुडे नॉर्थ ईस्ट ने सितंबर 20, 2025 को फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था जिसके कैप्शन में इसे गुवाहाटी के चांदमारी इलाके में उस दिन पानी के पाइपलाइन फटने की घटना बताया गया है (आर्काइव्ड लिंक).  

Image
गलत दावे के साथ शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और इंस्टाग्राम वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

स्थानीय मीडिया ने पाइपलाइन फटने की खबरों में इस वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य प्रकाशित किए (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां). 

गूगल स्ट्रीट व्यू पर गुवाहाटी की तस्वीरें उस जगह से मेल खाती हैं जो वायरल पोस्ट में दिखाई दे रही है (आर्काइव्ड लिंक). 

Image
गलत दावे से शेयर की गई क्लिप (बाएं) और गुवाहाटी की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी की स्क्रीनशॉट तुलना, एएफ़पी द्वारा समानताएं हाइलाइट की गयी हैं

भारतीय मौसम विभाग ने भी कहा कि 23 सितंबर को कोलकाता में "अत्यधिक भारी वर्षा" हुई थी लेकिन यह "बादल फटने के मानकों" को पूरा नहीं करती (आर्काइव्ड लिंक). 

एएफ़पी ने इससे पहले भी मानसून से जुड़ी ऐसी भ्रामक दावों को फ़ैक्ट चेक किया है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें