रानी मुखर्जी के इंटरव्यू फ़ुटेज को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 16 अक्टूबर 2025, 07h42
- 2 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सोशल मीडिया पर वायरल रानी मुखर्जी के एक वीडियो के साथ ये गलत दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को अपने वज़न की आलोचना करने पर फटकार लगाई. हालांकि वीडियो को एडिट कर के एक छोटा हिस्सा शेयर किया गया है जबकि असल में वह सरदेसाई के अनुरोध पर अपने फ़िल्म के एक किरदार की एक्टिंग कर रही थीं.
फ़ेसबुक पर अक्टूबर 3, 2025 को शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन है, "राजदीप सरदेसाई ने रानी मुखर्जी से सवाल पूछ लिया की शादी के बाद आप बहुत मोटी हो गई हैं, तो रानी मुखर्जी ने उसे वहीं कुत्ते की तरह डांट दिया वीडियो को तुरंत एडिट कर दिया गया और यह वाला हिस्सा नहीं दिखाया गया."
सात सेकंड के इस वीडियो पर 9,57,000 से ज़्यादा व्यूज़ हैं, जिसमें अभिनेत्री वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से कहती हैं, "चुपचाप बैठ जा इधर, अभी के अभी" (आर्काइव्ड लिंक).
मुखर्जी ने हिंदी फ़िल्म "मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जिसके बाद वह 26 सितंबर को मीडिया आउटलेट इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल के करियर के बारे में बात करने के लिए उपस्थित थी (आर्काइव्ड लिंक).
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राजदीप सरदेसाई द्वारा रानी मुखर्जी के इंटरव्यू लेने के बाद से ही यह क्लिप फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, X और थ्रेड्स पर इसी तरह के दावों के साथ शेयर की गई है.
यूज़र्स के कमेंट्स से पता चलता है उन्होंने दावे को सच माना है.
एक यूज़र ने लिखा: "कभी भी कोई भी गंदा प्रश्न करने वाले के साथ इस तरह का व्यवहार को मैं उचित ही मानता हूं."
एक अन्य ने कहा, "रानी को कभी ऐसे बात करते हुए नहीं सुना कुछ ज्यादा बदतमीजी कर दी इस चाटुकार ने शायद."
हालांकि, कार्यक्रम के असल फ़ुटेज में सरदेसाई के अनुरोध पर मुखर्जी अपनी फ़िल्म मर्दानी के दृश्य का रूपांतरण करती दिखाई दे रही हैं .
क्लिप के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर मुखर्जी का इंटरव्यू अक्टूबर 3, 2025 को इंडिया टुडे के ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार मुखर्जी के साथ मंच पर पूर्व आईपीएस मीरा चड्ढा बोरवणकर मौजूद हैं जो मुखर्जी की "मर्दानी" फ़िल्म सीरीज़ -- जिसमें उन्होंने एक सख्त पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है -- की प्रेरणा थीं.
गलत दावे से शेयर की जा रही क्लिप असल वीडियो के 32:38 मिनट से मेल खाती है. इससे पहले, बोरवणकर "मर्दानी" के एक दृश्य के बारे में बात कर रही थीं.
इसके बाद सरदेसाई मुखर्जी से उस दृश्य को दोहराने का अनुरोध करते हुए कहते हैं, "मैं यहां गुंडा बनकर खड़ा हो सकता हूं, जिसको आपके पुलिस स्टेशन में पकड़ा गया है."
सरदेसाई फिर उठकर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं, "यस, मैडम क्या है?", जिसपर मुखर्जी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में कहती हैं, "बैठ जा इधर, अभी के अभी."
इस दृश्य की एक क्लिप 27 सितंबर को मीडिया आउटलेट आज तक के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर भी अपलोड की गई थी, जिसका टाइटल था: "जब रानी मुखर्जी इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव के मंच पर 'मर्दानी' बनीं" (आर्काइव्ड लिंक).