भारत में "गंदगी फैलाती अमेरिकन टूरिस्ट" के दावे से वायरल ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया से है

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक विदेशी महिला नाव से झील में पेशाब करती दिख रही है, यूज़र्स के नाराज़गी का कारण बना हुआ है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि यह घटना भारत के उदयपुर शहर की है और महिला एक अमेरिकी पर्यटक है. हालांकि क्लिप पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में शूट किया गया था और पर्यटक ऑस्ट्रेलियाई है. 

X पर एक यूज़र ने अक्टूबर 11, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"USA की गोरी महिला उदयपुर की झील मे पेशाब करते पकडी गई." 

वीडियो के ऊपर लिखा अंग्रेज़ी टेक्स्ट कैप्शन को दोहराता है.

क्लिप में एक महिला नाव से झील में पेशाब करते दिखाई देती है. पास ही झील के पानी में एक मगरमच्छ तैर रहा है.

देखें छिपाएं

चेतावनी

Image
गलत दावे से शेयर किये गए फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, जिसपर एएफ़पी द्वारा एक लाल X का निशान जोड़ा गया है

ऐसे ही दावों से नाराज़गी भरे पोस्ट Xऔर फ़ेसबुक पर भी शेयर किए गए. स्थानीय मीडिया CNN News18 के मुताबिक कुछ यूज़र्स ने महिला को जेल में डालने और जुर्माना लगाने की मांग की वहीं अन्य ने लिखा -- "सोचो अगर कोई भारतीय ऐसा विदेश में करता तो क्या होता" (आर्काइव्ड लिंक). 

एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की, "भारत में टॉयलेट ही नहीं हैं, वह और क्या करती?", जो देश में स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों की ओर इशारा था. 

मोदी की "स्वच्छ भारत" योजना के बावजूद, कई जगह पानी या बिजली की कमी के कारण सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करने योग्य नहीं हैं (आर्काइव्ड लिंक). 

राज्य सरकारें इन शौचालयों का रखरखाव सही से नहीं करती हैं जिससे ज़्यादातर जगह ये अंधेरे, बिना रखवाले और बदबूदार होते हैं. 

लेकिन यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का है. 

की-फ़्रेम्स की मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर समान वीडियो मिला, जो ऑस्ट्रेलियाई सर्फ़र एली-जीन कॉफी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

यह महिला वही है जो वीडियो में दिखाई दे रही है. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है — "मैं बात साफ़ कर रही हूं: मैं ऑस्ट्रेलियाई हूं, यह ऑस्ट्रेलिया का आउटबैक है, यह भारत में नहीं था.” 

वीडियो पर लिखा टेक्स्ट कहता है: "मगरमच्छ ने लगभग मुझे पकड़ ही लिया था." 

देखें छिपाएं

चेतावनी

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो की स्क्रीनशॉट तुलना

यह वीडियो सबसे पहले अगस्त 29, 2025 को पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक). 

इसी जगह का एक और वीडियो इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जिसमें हैशटैग किम्बर्ले शामिल है (आर्काइव्ड लिंक). 

यही क्लिप उसके TikTok अकाउंट पर भी 29 अगस्त को पोस्ट की गई थी, जिसमें एक कमेंट में लिखा है कि यह वीडियो बर्कले नदी का है (आर्काइव्ड लिंक). 

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया स्थित बर्कले नदी की कैसुरीना फॉल्स के वीडियो मिले जो इस वायरल वीडियो से मेल खाते हैं (आर्काइव्ड लिंक  यहां और यहां). 

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट तुलना

एएफ़पी द्वारा ली गई एक तस्वीर में बर्कले नदी के आसपास का इलाका और चट्टानों की बनावट शेयर किये जा रहे वीडियो से काफ़ी मिलती जुलती है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें