बांग्लादेशी महिला क्रिकेट खिलाडियों की बुर्का पहने एआई-जेनरेटेड तस्वीर गलत दावे से वायरल
- प्रकाशित 27 अक्टूबर 2025, 14h32
- 2 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सोशल मीडिया पर मुसलमानों के खिलाफ़ भ्रामक और फर्ज़ी दावे अक्सर शेयर होते रहते हैं. हाल में कुछ पोस्ट में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को टारगेट करते हुए दावा किया गया कि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मैच में बुर्का पहना था. लेकिन यह तस्वीर असली नहीं है — मैच कवर कर रहे एएफ़पी पत्रकार ने बताया कि इसे एआई से बनाया गया है और यह 10 अक्टूबर 2025 को हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच की नहीं है.
X पर 13 अक्टूबर 2025 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम. इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अपनी औरतों को जोकर बना दिया."
पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में दो खिलाड़ी मैदान में बुर्का पहने खड़ी दिख रही हैं.
भारत में बुर्का और हिजाब को लेकर विवाद पहले से ही चलता रहा है. 2022 में कर्नाटक के कुछ स्कूलों में हिजाब पहनने पर रोक लगाने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे (आर्काइव्ड लिंक).
हाल ही में, सितंबर 2025 में कानपुर के एक निजी स्कूल में विवाद हुआ था जब कुछ मुस्लिम महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें अभिभावकों की मीटिंग में बुर्का पहनने की वजह से अंदर नहीं जाने दिया गया (आर्काइव्ड लिंक).
गुवाहाटी में 10 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप के लीग मैच में बांग्लादेश को न्यूज़ीलैंड से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से ही बुर्का पहने क्रिकेट खिलाड़ियों की यह एआई-जेनरेटेड तस्वीर पाकिस्तान में भी शेयर की गई (आर्काइव्ड लिंक).
तस्वीर के निचले दाएं कोने में गूगल के Gemini एआई टूल का लोगो देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).
इसके अलावा तस्वीर में कुछ गलतियां साफ़ दिखती हैं, जिनसे स्पष्ट होता है कि यह असली नहीं है -- जैसे एक खिलाड़ी के पैर पर बैट का अजीब तरह से रखा होना, उसके बायें पैर का पैड बुर्के के अंदर दिख रहा है, जबकि दायें और का पैड बाहर है.
एएफ़पी के एक पत्रकार, जिन्होंने यह मैच कवर किया था, ने भी पुष्टि की कि बांग्लादेश की किसी भी खिलाड़ी ने मैदान पर बुर्का नहीं पहना था.
उन्होंने 16 अक्टूबर को कहा, "बांग्लादेश की महिला खिलाड़ियों की बुर्का पहने हुई वायरल तस्वीर फेक़ है. मैं बांग्लादेश बनाम न्यूज़ीलैंड आईसीसी महिला वर्ल्ड कप मैच कवर कर रहा था, और मैंने किसी खिलाड़ी को बुर्का पहने नहीं देखा."
मैच की हाइलाइट्स में भी किसी खिलाड़ी को बुर्का पहने नहीं दिखाया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
मुस्लिमों के खिलाफ़ शेयर किये गये अन्य फर्ज़ी दावों को एएफ़पी ने यहां, यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.