सांड़ द्वारा गाड़ी को नुक्सान पहुंचाने का यह वीडियो एआई-जेनरेटेड है
- प्रकाशित 28 अक्टूबर 2025, 13h34
- 2 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत की सड़कों पर ट्रैफ़िक हादसों का एक बड़ा कारण आवारा जानवर हैं मगर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो, जिसमें दो सांड़ सड़क पर दौड़ते और एक लक्ज़री कार को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं, असली नहीं है. इसे एआई से बनाया गया है और वीडियो बनाने वाले ने कहा कि उसने यह सिर्फ़ "मनोरंजन" के लिए बनाया था.
इंस्टाग्राम पर 5 अक्टूबर को शेयर किये गये वीडियो के ऊपर लिखा है, "गुड़गांव हुडा सिटी सेंटर के पास सांड ने Lamborgini तोड़ दी."
वीडियो, जिसे 18 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं, एक सांड़ को व्यस्त सड़क पर कार पर कूदते और उसे नुकसान पहुंचाते दिखाता है.
भारत दुनिया में सड़क हादसों के मामलों में सबसे आगे है. साल 2023 में देश में 4,80,000 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं जो 2022 की तुलना में 4.2 प्रतिशत ज़्यादा थीं; इनमें 1,72,000 से अधिक लोगों की मौत हुई (आर्काइव्ड लिंक).
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में सड़कों पर घूमते जानवर और खराब लाइटिंग ट्रैफ़िक हादसों के बड़े कारण हैं. राजधानी और आसपास के इलाकों में गाय-बैल के सड़क पर आ जाने से आये दिन दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति बनती है (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां, यहां और यहां).
यह वीडियो फ़ेसबुक और थ्रेड्स पर भी शेयर किया गया, जहां कुछ यूज़र्स इसे असली घटना मान रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "भारत की सड़कों पर कोई सुरक्षित नहीं है."
एक अन्य ने लिखा, "अगर ऐसा विदेश में होता तो सांड के मालिक को जेल हो जाती और उसे गाड़ी का नुकसान भी भरना पड़ता."
लेकिन वीडियो में ऐसी गलतियां दिखती हैं -- जैसे साइनबोर्ड पर अजीब अक्षर और कैमरा हिलने पर पीछे के दृश्य का बदलना -- जो साफ़ बताते हैं कि इसे एआई टूल से बनाया गया है.
यहां तक कि सांड़ के कार पर कूदते ही उसकी छत दब जाती है, लेकिन जैसे ही वो नीचे उतरता है, छत फिर से ठीक दिखाई देती है.
रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च से हमने पाया कि असली वीडियो 4 अक्टूबर को एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट गया था, जिसके ओनर ने खुद को "AI Filmmaker" बताया है (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का कैप्शन है, "गुस्साई गाय ने भारत में लैम्बॉर्गिनी को नुकसान पहुंचाया".
अकाउंट के ओनर ने 10 अक्टूबर को एएफ़पी को बताया कि उन्होंने यह वीडियो एआई से सिर्फ़ "मनोरंजन" के लिए बनाया था.
उसने कहा, "मैं Sora2, Go और Higgsfield.com जैसे टूल्स का इस्तेमाल करता हूं."
कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में एआई तकनीक तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अब भी ऐसे वीडियोस में कई गलतियां दिखती हैं, जैसे टेढ़े-मेढ़े अक्षर या गलत विजुअल्स. किसी भी तस्वीर या वीडियो की असलियत जानने के लिए उसे ध्यान से देखना बहुत ज़रूरी है.
एएफ़पी पहले भी एआई से बने कई फ़र्ज़ी कंटेंट को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है.