दिल्ली कार ब्लास्ट से जोड़कर शेयर की गईं असंबंधित तस्वीरें
- प्रकाशित 12 नवंबर 2025, 15h35
- 2 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
नवंबर 10, 2025 को दिल्ली के बीचों-बीच एक कार में विस्फोट होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद इससे जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर काफ़ी कंटेंट शेयर किया जाने लगा. इसी क्रम में दो तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हे हालिया ब्लास्ट से जोड़ा गया मगर वे इस घटना से संबंधित नहीं हैं. एक फ़ोटो दिल्ली में ही अप्रैल में हुई सड़क दुर्घटना की है, जबकि दूसरी एक दशक से अधिक पहले लेबनान में हुए कार बम विस्फोट की है.
धमाके के तुरंत बाद शेयर किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट का कैप्शन है, "विस्फोट के बाद राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है."
"यह दुखद और अमानवीय घटना पूरे देश के लिए गहरा आघात है," एक अन्य हिंदी पोस्ट का कैप्शन है.
दोनों पोस्ट में धुएं के गुबार और जलते वाहनों की तस्वीरें हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विस्फोट को एक "साज़िश" बताया और कहा कि इसके ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जाएगी (आर्काइव्ड लिंक).
पुलिस ने अभी तक इस घटना के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं दी है. घटना ऐतिहासिक लाल किले के पास हुई -- जो भारत के सबसे मशहूर स्थलों में से एक है और हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषणस्थल भी होता है.
यह अप्रैल के अंत में हुए पहलगाम हमले के बाद हुई पहली बड़ी घटना है.
X और Threads पर भी इन पुरानी तस्वीरों के पोस्ट शेयर किये गए.
पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 3 अप्रैल, 2025 को टीवी चैनल ETV भारत द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमे मौजूद वीडियो से ये मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट में बताया गया कि सड़क चलती एक कार में आग लग गई और बाद में धमाका हुआ. ड्राइवर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली.
घटना राजधानी दिल्ली के खानपुर इलाके में हुई थी, जो लाल किले से करीब 19 किलोमीटर दूर है -- यानी हाल की घटना से इसका कोई संबंध नहीं है.
इसके अलावा, दूसरी तस्वीर ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने 2 जनवरी 2014 को प्रकाशित की थी (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट में कहा गया था कि लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से में हिज़्बुल्लाह के सुरक्षा क्षेत्र के पास एक घातक कार बम विस्फोट हुआ था.
फ़ोटो का क्रेडिट एएफ़पी को दिया गया है और इसे एजेंसी के आर्काइव में देखा जा सकता है.
तस्वीर का कैप्शन है: 2 जनवरी, 2014 को बेरूत के दक्षिणी उपनगर हारेट हरेक में कार बम विस्फोट की वजह से इलाके में जलती हुई कारों से लपटें उठती हुई दिख रही हैं.
एएफ़पी ने धमाकों के वीडियो को गलत तरीके से पेश करने वाले और भी भ्रामक दावों का यहां और यहां खंडन किया है.