आतंकवादियों की गिरफ़्तारी के दावे से शेयर यह वीडियो मॉक ड्रिल का है
- प्रकाशित 10 दिसंबर 2025, 06h54
- 2 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
नवंबर 10 , 2025 को दिल्ली में हुए घातक कार बम धमाके में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें दो संदिग्धों को पकड़े जाने का गलत दावा किया जा रहा है. हालांकि वास्तव में वीडियो एक पुलिस मॉक ड्रिल दिखाता है. मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने एएफ़पी को बताया कि हमले के बाद देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिसके चलते मुंबई में भी कई जगहों पर ऐसे ड्रिल किए गए.
एक यूज़र ने 17 नवंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की जिसमें कुछ पुलिसकर्मी दो लोगों को हाथ सिर के पीछे रखवाकर एक गाड़ी की ओर ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो के ऊपर हिंदी में लिखा है: "मुंबई के लोखंडवाला से दो आतंकवादी गिरफ्तार। कमधेनु बिल्डिंग 15/11/2025."
यह वीडियो इंस्टाग्राम और X पर इसी तरह के दावों से शेयर किया गया है.
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार बम धमाके की जांच का दायरा बढ़ाते हुए देश के कई हिस्सों में कार्रवाई की. इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हुए थे (आर्काइव्ड लिंक).
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके को एक "साज़िश" बताया था और कहा था कि ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा ज़रूर मिलेगी (आर्काइव्ड लिंक).
हमले के बाद कई भारतीय राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया और हवाई अड्डों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई (आर्काइव्ड लिंक).
ANI समाचार एजेंसी के अनुसार, NIA ने इस मामले में अब तक कम से कम सात लोगों को गिरफ़्तार किया है (आर्काइव्ड लिंक).
मुंबई पुलिस ड्रिल
यह वीडियो असल में मुंबई के लोखंडवाला क्षेत्र में कामधेनु बिल्डिंग के पास 15 नवंबर को की गई मॉक ड्रिल का है. एएफ़पी को यह जानकारी उत्तरी मुंबई स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रभात मनकर ने दी.
उन्होंने 21 नवंबर को एएफ़पी को बताया कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद मुंबई पुलिस ने शहर में ऐसे कई ड्रिल्स किये हैं.
वीडियो के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस दावे को फ़ैक्ट चेक किया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
एएफ़पी ने इससे पहले भी इस हमले से जुड़ी एक और गलत दावे को फ़ैक्ट चेक किया है.
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.