रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पुराना वीडियो उनकी हालिया भारत यात्रा से जोड़कर शेयर किया गया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब 4 दिसंबर को रक्षा और व्यापार वार्ता के लिए भारत पहुंचे, तो सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया गया कि पुतिन के विमान को एस्कॉर्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना ने लड़ाकू विमान तैनात किये थे. हालांकि इस फ़ुटेज को रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी स्पूतनिक ने दिसंबर 2017 में प्रकाशित किया था, जिसमें पुतिन के विमान को रूसी लड़ाकू जेट्स सीरिया दौरे के बाद मिस्र की राजधानी काहिरा जाते समय एस्कॉर्ट करते हुए दिख रहे हैं.

फ़ेसबुक पर 4 दिसंबर 2025 को शेयर किये गये वीडियो की पोस्ट का कैप्शन है: "भारतीय वायुसेना के फ़ाइटर जेट्स ने राष्ट्रपति पुतिन के विमान को भारतीय आकाश में एस्कॉर्ट किया. भरोसे, साझेदारी और दशकों पुरानी मित्रता का शानदार प्रतीक".

पोस्ट में आगे कहा गया: "आज का यह क्षण बताता है कि दोनों देशों की साझेदारी का इतिहास तो है ही,भविष्य भी है."

लगभग 30 सेकंड के इस वीडियो पर 22,000 से ज़्यादा व्यूज़ हैं. वीडियो में पुतिन विमान की खिड़की से बाहर देखते नज़र आते हैं, जिसके बाद अगले सीन में रूसी झंडे वाले विमान के साथ उड़ते दो लड़ाकू विमान बाहर दिखाई देते हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट जिस पर एएफ़पी द्वारा लाल X जोड़ा गया है

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 4 दिसंबर को भारत पहुंचने के बाद यह वीडियो फ़ेसबुक और X पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया.

यह उनकी यूक्रेन युद्ध के बाद पहली भारत यात्रा थी. दो दिन की यह यात्रा रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित थी, जबकि भारत पर लगातार अमेरिकी दबाव है कि वह रूसी तेल की खरीद कम करे (आर्काइव्ड लिंक).

पुतिन की यह यात्रा ऐसे समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में भारतीय उत्पादों पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया था. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद जारी रखने से मॉस्को को यूक्रेन युद्ध के लिए आर्थिक मदद मिलती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा, रक्षा और व्यापार पर केंद्रित इस शिखर बैठक के लिए दिल्ली में पुतिन की मेजबानी की और उनकी "भारत के प्रति अटूट प्रतिबद्धता" के लिए धन्यवाद दिया (आर्काइव्ड लिंक).

गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट्स में कई यूज़र्स ने दोनों देशों की "अटूट दोस्ती" की तारीफ़ की है.

एक यूज़र ने लिखा: "वायु सेना के साहस और भारत-रूस की अटूट दोस्ती को सलाम. यह साझेदारी आने वाले कल को सुरक्षित बनाएगी."

हालांकि यह वीडियो 2017 में फ़िल्माया गया था और एएफ़पी को ऐसी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें भारतीय वायुसेना द्वारा पुतिन के विमान को एस्कॉर्ट करने की बात की गयी हो.

एएफ़पी इससे पहले भी इसी वीडियो के साथ किए गए एक अन्य भ्रामक दावे को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है.

वीडियो के की-फ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पुतिन की विमान में ली गई एक मिलती जुलती फ़ोटो मिली, जिसे एक रूसी वेबसाइट ने स्पूतनिक को क्रेडिट देते हुए प्रकाशित किया है (आर्काइव्ड लिंक).

आगे और सर्च करने पर इटैलियन वेबसाइट Corriere Della Sera की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें दिसंबर 2017 में पुतिन की सीरिया के Hmeimim में रूसी सैन्य अड्डे की यात्रा से संबंधित यह वीडियो प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

इसके अलावा, रूसी भाषा में "Sputnik Hmeimim" कीवर्ड सर्च करने पर स्पूतनिक की एक आर्काइव्ड  साइट पर वीडियो का लंबा वर्ज़न मिला.

रिपोर्ट का कैप्शन है: "रूसी लड़ाकू विमानों ने काहिरा की ओर जाते समय व्लादिमीर पुतिन के विमान को एस्कॉर्ट किया."

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बायें) और स्पूतनिक के वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने दिसंबर 2017 में सीरिया के Hmeimim एयरबेस पर अचानक दौरा किया था, जहां उन्होंने रूस के अधिकांश सैनिकों की वापसी की घोषणा की, जबकि Hmeimim और टार्टूस ठिकानों को सक्रिय रहने की पुष्टि भी की थी (आर्काइव्ड लिंक).

एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया दौरे के बाद पुतिन मिस्र के लिए रवाना हुए थे.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें