धर्मेंद्र की अंतिम यात्रा के दावे से वायरल ये वीडियो ज़ुबीन गर्ग की अंत्येष्टि का है

नवंबर 24 को मशहूर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा  रहा है जिसमें शव वाहन के आसपास भारी भीड़ दिखाई दे रही है. पोस्ट में दावा किया गया कि यह क्लिप धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार का है जबकि असल वीडियो सितंबर में गायक ज़ुबीन गर्ग के निधन के बाद गुवाहाटी में उन्हें विदाई देते लोगों को दिखाता है. 

इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने 24 नवम्बर 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "धर्मेंद्र सुपरस्टार जी के निधन पहुंचे उनको प्यार करने वाली जनता कितना प्यार है." 

धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में मुंबई स्थित उनके घर पर निधन हो गया जिसके बाद ही यह वीडियो शेयर किया जाने लगा. इसमें फूलों से सजे एक शव वाहन के आसपास बड़ी भीड़ जमा दिखाई दे रही है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां). 

वीडियो पर अभिनेता की एक तस्वीर और हिंदी में टेक्स्ट "बिग बी धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे" भी लिखा हुआ है. 

एक्शन फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं के कारण हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के "ही-मैन" के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशकों से लम्बे करियर में 250 से अधिक फ़िल्मों में काम किया. वह सांसद भी रहे और उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक से सम्मानित भी किया गया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है" (आर्काइव्ड लिंक ).

Image
गलत दावे से शेयर की गई इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट जिसमें एएफ़पी द्वारा लाल X मार्क जोड़ा गया है

धर्मेंद्र के निधन के कुछ घंटों बाद यही फ़ुटेज इसी तरह के दावे से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई. 

हालांकि, वायरल हो रहा यह वीडियो दिग्गज अभिनेता की मौत के बाद जुटी भीड़ को नहीं दिखाता. 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार 25 नवंबर को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में हुआ था, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए (आर्काइव्ड लिंक ).

वीडियो के की-फ़्रेम्सका इस्तेमाल कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर इसी तरह का फ़ुटेज 22 सितंबर को एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट इंडिया टाइम्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला (आर्काइव्ड लिंक ).

इस वीडियो का शीर्षक था, "गुवाहाटी में हज़ारों लोगों ने गायक ज़ुबीन गर्ग को भावभीनी विदाई दी". वीडियो में लोगों को गायक का नाम लेते हुए भी सुना जा सकता है. 

गुवाहाटी, पूर्वोत्तर भारतीय राज्य असम का सबसे बड़ा शहर है, जहां जुबीन गर्ग को संस्कृति का प्रतीक पुरुष माना जाता है. 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने के कारण मौत के बाद राज्य में जनजीवन ठप हो गया और  उनकी अंतिम यात्रा के दौरान  हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े थे (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे की वीडियो (बायें) और गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी के स्क्रीनशॉट की तुलना जिसमें समानताओं को एएफ़पी द्वारा हाइलाईट किया गया है

इसके अलावा, इस वीडियो के दृश्य शहर के एक चौराहे की गूगल स्ट्रीट व्यू तस्वीरों से मेल खाते हैं (आर्काइव्ड लिंक). 

एएफ़पी पहले भी अंतिम संस्कार की भीड़ से जुड़े ऐसे ही भ्रामक दावों को खारिज कर चुका है, जिनमें तस्वीरों और वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया था. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें