शराब की दुकान के बाहर बैठे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की ये तस्वीर फ़र्ज़ी है

कॉपीराइट AFP 2017-2023. सर्वाधिकार सुरक्षित.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है जिसमें दोनों एक शराब की दुकान के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं. ये पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले वायरल हो रही है. बता दें कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. लेकिन ये तस्वीर फ़र्ज़ी है: एक साथ बैठे केजरीवाल और भगवंत मान की एक तस्वीर को एडिट कर उसमें एक शराब की दुकान की तस्वीर जोड़ दी गई.

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने इस तस्वीर को यहां 16 जनवरी को शेयर किया था. इस पोस्ट को अब तक लगभग 2300 रीट्वीट मिल चुके हैं.

तस्वीर में केजरीवाल और भगवंत मान एक शराब की दुकान के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं जिसमें लिखा है, "देशी शराब की दुकान और अंग्रेज़ी शराब की दुकान."

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "दोनों अपने अपने ठिकाने पर बिल्कुल सही बैठे हैं."

भ्रामक ट्वीट का स्क्रीनशॉट

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक़ 20 फरवरी से मतदान शुरू होगा. भगवंत मान पंजाब से पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं जहां पार्टी नया विकल्प बनने की कोशिश में है.

ये भी मालूम हो कि दिल्ली सर्कार ने हल ही में राजधानी में शराब को पूरी तरह प्राइवेट करते हुए उसकी पहुंच आसान कर दी है. 

इस पोस्ट को बिल्कुल इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और ट्विटर पर यहां, यहां, यहां शेयर किया गया है.

एक सोशल मीडिया यूजर ने वायरल पोस्ट के कॉमेंट में लिखा; "राजनीति केवल आपके नजरिए का खेल है. और अगर इस तरह की छवि जनता के बीच आप बनाते हैं तो जनता के दिमाग से आपके प्रति गलत नजरिया निकलना मुश्किल होगा. साथ ही केजरीवाल का भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट बनाना मुश्किल होगा."

एक अन्य यूजर ने लिखा: "और ये दोनों साथ मिलकर पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाएंगे."

हालांकि ये तस्वीर एडिटेड है. 

तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हैं द ट्रिब्यून में 14 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें असल तस्वीर छापी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल और भगवंत मान असल में एक सरसों के खेत में चारपाई पर बैठे थे.

रिपोर्ट में लिखा है, "पंजाब के मुख्यमंत्री की विधानसभा में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने किसानों से मुलाकात की."

"शुक्रवार को पार्टी की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में केजरीवाल और भगवंत मान सरसों के एक खेत में चारपाई पर बैठकर किसानों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं."

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर डाली गयी वीडियो का स्क्रीनग्रैब

आम आदमी पार्टी के ट्विटर और यूट्यूब पेज पर अपलोड इस वीडियो में 34 सेकेंड के टाइमस्टैम्प पर बिल्कुल वही दृश्य है जिसमें दोनों नेता चारपाई पर बैठे दिख रहे हैं.

तस्वीर के बैकग्राउंड को एडिट कर के हटा दिया गया और उसमें नवंबर 2020 को नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक शराब की दुकान की तस्वीर को जोड़ दिया गया.

नीचे एडिटेड तस्वीर (बाएं), भगवंत मान और केजरीवाल की असल तस्वीर (बीच में) और शराब की दुकान की तस्वीर (दाएं) के बीच एक तुलना है.

एडिटेड तस्वीर (बाएं), भगवंत मान और केजरीवाल की असल तस्वीर (बीच में) और शराब की दुकान की तस्वीर (दाएं) के बीच एक तुलना