
एशिया कप मैच: क्या वाकई भारत की जीत का जश्न मना रहे थे वायरल वीडियो में दिख रहे शेख?
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 9 सितम्बर 2022, 13h36
- 5 मिनट
- द्वारा Sumit DUBEY, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो के साथ लिखा कैप्शन कहता है 'भारत की संस्कृत, संस्कार और व्यवहार की दुनिया दिवानी है... भारत की जीत पर दुबई के शैख़ साहब का जश्न कमाल!'. इसे अगस्त 30 को शेयर किया गया है.
वायरल वीडियो में अरब मूल के लोगों का एक समूह देखा जा सकता है जो किसी स्टेडियमनुमा जगह में बैठे हैं. ये लोग अचानक ख़ुशी से उछलने लगते हैं. वीडियो भारत पाकिस्तान के बीच अगस्त 28 को हुए T20 मैच के दो दिन बाद शेयर किया गया है.
इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को कांटे की टक्कर में हरा दिया था.

वायरल वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक और ट्विटर पर हज़ारों बार देखा गया. यहां, यहां, यहां और यहां देखें.
हालांकि ये वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. इसे दो अलग अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है.
कुवैती फ़ुटबॉल मैच
हमने उस टिकटॉक वीडियो, जिसमें एक क्रिकेट मैच के क्लिप के साथ शेखों के जश्न मनाते हुए वीडियो को जोड़ा गया है, के कमेंट्स सेक्शन को खंगाला. हमें कई ऐसे कमेंट्स दिखे जिनमें दावा किया गया है कि शेखों का वीडियो असल में एक फ़ुटबॉल मैच का फ़ुटेज है.

कई टिकटॉक यूज़र्स ने कमेंट किया कि वायरल फ़ुटेज दरअसल कुवैती क्लब अल-अरबी के एक फ़ुटबॉल मैच का है. यूज़र्स ने ये भी कहा कि टिकटॉक पोस्ट में शेयर किया गया वीडियो एडिटेड है जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच का क्लिप अलग से जोड़ा गया है.
इसके बाद हमने अरबी भाषा में कीवर्ड सर्च किया तो हमें सितम्बर 22, 2020 में पोस्ट किये गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर जश्न मनाते शेखों का यही वीडियो मिला. ये एक फ़ुटबॉल मैच का क्लिप है जो अल-अरबी और कुवैत एससी के बीच खेला गया था.
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ख़लाफ़ एल अन्ज़ी के इस पोस्ट का अरबी कैप्शन कहता है कि ये वीडियो उन्होंने बनाया है और वीडियो में जश्न मनाते शख्स अल-अरबी क्लब के प्रेसिडेंट हैं. ख़लाफ़ ATV Kuwait के एंकर हैं.
अपने पोस्ट में ख़लाफ़ ने लिखा, "मैंने अपना फ़ोन खोला और आखिरी मिनट में अपने कैमरे में मैंने अज़ीज़ अशूर को देखा. वो अल-अरबी के प्रेसिडेंट हैं."
उन्होंने आगे लिखा कि अशूर का हक़ बनता था खुश होने का. ख़लाफ़ ने अल-अरबी क्लब को बधाई दी जिसने कुवैत को कुवैत एमिर कप के फ़ाइनल में सितम्बर 21, 2020 को 2-1 से हरा दिया था
View this post on Instagram
क्रिकेट मैच क्लिप
वायरल वीडियो में अलग से जोड़े गए क्रिकेट मैच का फ़ुटेज दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच अगस्त 28 को खेले गए एशिया कप T20 मैच से ही लिया गया है.
क्रिकेट मैच के इस क्लिप में हम बैकग्राउंड से आ रही एक आवाज़ साफ़ सुन सकते हैं "इंडिया पाकिस्तान मैच में ऐसा क्लाइमेक्स होना ज़रूरी है क्या".
इन्ही शब्दों के साथ कीवर्ड सर्च करने पर हमें एक टिकटॉक पोस्ट मिला जिसमें इसी वीडियो का एक लम्बा वर्ज़न शेयर किया गया है. वीडियो अगस्त 29, यानी कि भारत पाकिस्तान के मैच के एक दिन बाद शेयर किया गया है. कैप्शन में इसे भारत पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप 2022 का वीडियो बताया गया है.

टिकटॉक पोस्ट में शेयर किया गया फ़ुटेज (ऊपर) वायरल फ़ुटेज (नीचे) से मेल खाता है:

टिकटॉक यूज़र रोहित भारती ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से टूर्नामेंट के कई अन्य वीडियो भी पोस्ट किये हैं.
भारत पाकिस्तान मैच का वो क्लिप जो टिकटॉक पर शेयर किया गया है, अगस्त 28 को हॉटस्टार द्वारा स्ट्रीम किये गए मैच के फ़ुटेज (नीचे) से मेल खाता है. अन्य स्पोर्ट्स वेबसाइट्स पर शेयर किये गए वीडियो से भी ये टिकटॉक क्लिप मेल खाता है - यहां और यहां देखें.

