तस्वीर लॉस एंजेलिस नहीं, 2023 में हवाई की आग में बचे इकलौते घर की है

जनवरी में अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग ने पूरे इलाके को तबाह कर दिया जिसमें सैकड़ों इमारतें नष्ट हो गई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस गलत दावे के साथ एक तस्वीर शेयर की गई कि उस इलाके में सुरक्षित बचा इकलौता घर एक मुसलमान व्यक्ति का था. हालांकि घर की तस्वीर वास्तव में अगस्त 2023 में हवाई राज्य के माउई द्वीप के लाहैना शहर में आग लगने के बाद ली गई थी. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाल फ़िलहाल में हुए प्रॉपर्टी के रेनोवेशन की वजह से वह घर आग से सुरक्षित बचा रह गया होगा.

फ़ेसबुक पर 12 जनवरी, 2025 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "अल जज़ीरा के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मौजूद एक मुस्लिम के घर में मुक़द्दस और पवित्र कुरान थी, इसलिए अल्लाह ताला ने उसे एक बड़ी आपदा से बचा लिया. जबकि उसके आस पास का सारा घर जल गया."

पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में आग से जले घरों के बीच पूर्णतयः सुरक्षित लाल रंग की छत वाला एक घर और उसके बाहर खड़ी गाड़ी नज़र आते हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 12 जनवरी, 2025

यही तस्वीर हिंदी भाषा की पोस्ट में X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर की गई है. साथ ही अंग्रेज़ी, बांग्ला और थाई में भी इस पोस्ट को शेयर किया गया है. फिलीपीन पोस्ट ने समान दावे के साथ तस्वीर शेयर की लेकिन इसमें घर के मालिक को ईसाई बताया गया है.

गलत दावे का पोस्ट अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भीषण आग के फैलने के बाद सामने आया, जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 90,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं (आर्काइव्ड लिंक).

फ़ायर इन्वेस्टिगेशन एक्सपर्ट्स लॉस एंजेलिस में आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं जिसके बीच सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर की जा रही वीडियो क्लिप्स की बाढ़ आ गई है.

अमेरिका में बढ़ती गर्मी, लंबे समय तक सूखा और शुष्क वायुमंडल सहित जलवायु परिवर्तन, जंगलों में आग के ख़तरे की प्रमुख वजह रहे हैं.

हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर अमेरिका के हालिया आपदा के दौरान नहीं ली गई थी.

माउई जंगल की आग

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर न्यूयॉर्क पोस्ट और बीबीसी रिपोर्ट में प्रकाशित एक समान तस्वीर मिली (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

तस्वीर एएफ़पी द्वारा वितरित की गई थी.

एएफ़पी आर्काइव्स में इसके अंग्रेज़ी कैप्शन का एक हिस्सा कहता है, "एक एरियल तस्वीर में लाल छत वाला घर दिखाया गया है जो लाहैना शहर के पश्चिमी माउई में जंगल की आग के बाद नष्ट हुए घरों और इमारतों से घिरा हुआ है और आग से सुरक्षित है, पश्चिमी माउई, लाहैना, 10 अगस्त, 2023."

अगस्त 2023 में हवाई में लगी घातक आग अमेरिका में एक सदी में लगी सबसे घातक आग थी, जिसमें कम से कम 115 लोगों की जान चली गई (आर्काइव्ड लिंक).

लाहैना का पर्यटन शहर, जहां 12,000 लोगों का घर था, वह मानचित्र से पूरी तरह गायब हो गया.

नीचे गलत पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और एएफ़पी फ़ोटो (दाएं) की स्क्रीनशॉट तुलना है:

Image
गलत पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और एएफ़पी फ़ोटो (दाएं) की स्क्रीनशॉट तुलना

लॉस एंजेलिस टाइम्स अखबार ने घर के मालिकों डोरा अटवाटर मिलिकिन और उनके पति के हवाले से कहा कि उन्होंने हाल ही में घर का रेनोवेशन करवाया था लेकिन आग से बचाव के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी (आर्काइव्ड लिंक).

उन्होंने ऐस्फाल्ट की छत को मेटल से बदल दिया और घर के ऊपर आ रही पेड़ो की टहनियों को हटा दिया. लेख में कहा गया है कि इन संशोधनों से घर को आग की लपटों के प्रति अधिक सुरक्षित बनाने में मदद मिली. 

एएफ़पी ने लॉस एंजेलिस के जंगल की आग से संबंधित अन्य फ़ेक न्यूज़ यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें