बुज़ुर्ग साधु का पुराना वीडियो गलत दावे से कुंभ मेले से जोड़कर शेयर किया गया

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन भाग ले रहे हैं. इसी बीच एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये हिमालय से कुंभ में भाग लेने आये एक 154 वर्षीय साधु को दिखाता है. हालांकि यह क्लिप मध्य प्रदेश में फ़िल्माया गया है और न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर 2024 में ही वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक पर 25 जनवरी 2025 को वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "प्रयाग राज के कुंभ मेला मे एक से एक दिव्य पुरुषों का दर्शन, 154 वर्षीय सन्त। जय हो सनातन धर्म की."

वीडियो पर लिखा है: "154 वर्ष के संत."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 25 जनवरी 2025

धार्मिक आस्था का सहस्राब्दी पुराना महाकुंभ उत्सव हर 12 साल में प्रयागराज में उस स्थान पर आयोजित किया जाता है जहां गंगा, यमुना और और पुराणों में उल्लिखित सरस्वती नदियों का संगम होता है (आर्काइव्ड लिंक).

इसी वीडियो को X और इंस्टाग्राम पर समान दावों के साथ शेयर किया गया है.

हालांकि बुज़ुर्ग व्यक्ति का वीडियो कुंभ मेले के दौरान नहीं फ़िल्माया गया था, जैसा कि गलत पोस्ट में दावा किया गया है.

पुरानी वीडियो

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से पता चला कि इसे यूट्यूब पर 13 सितंबर, 2024 को "विकेन कुशवाह ऑफ़िशियल" नाम के चैनल द्वारा पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पता नहीं किस रूप में नारायण मिलजायेगे."

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी ने यूट्यूब चैनल के मालिक विकेन कुशवाह से संपर्क किया, जिन्होंने साधु की पहचान सियाराम बाबा के रूप में की (आर्काइव्ड लिंक).

कुशवाह ने अपने यूट्यूब चैनल, जिसके 14 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, पर सियाराम बाबा से जुड़ी हज़ारो वीडियो शेयर की हैं. वो खुद को सियाराम बाबा का भक्त बताते हैं.

कुशवाह का कहना है कि उन्होंने मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले में नर्मदा नदी के तट पर स्थित सियाराम बाबा के आश्रम में ये वीडियो रिकॉर्ड किया था.

एएफ़पी ने वीडियो के स्थान की पुष्टि के लिए क्लिप में दिख रहे मंदिर की तुलना गूगल मैप्स पर जियोटैग की गई आश्रम की तस्वीर से की (आर्काइव्ड लिंक).

Image
एएफ़पी द्वारा क्लिप में दिख रहे मंदिर की गूगल मैप्स पर जियोटैग की गई आश्रम से तुलना

हालांकि एएफ़पी स्वतंत्र रूप से सियाराम बाबा की उम्र को सत्यापित करने में सक्षम नहीं है, लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार 11 दिसंबर, 2024 को 94 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई थी (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी ने कुंभ मेले के बारे में अन्य गलत दावों को यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें