ट्रेन यात्री से पैसे लेते टीटीई का पुराना वीडियो कुंभ मेले से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया गया

कुंभ मेले में भाग लेने के लिए लाखों श्रद्धालु बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो, जिसमें काले रंग का कोट पहने एक व्यक्ति को एक वृद्ध से पैसे लेते देखा जा सकता है, सैकड़ों बार इस गलत दावे से शेयर किया गया कि मेले में जा रहे एक श्रद्धालु के सारे पैसे ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) ने हड़प लिये. हालांकि वीडियो, जिसे 2019 में फ़िल्माया गया था, कुंभ मेले से सम्बंधित नहीं है. भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया कि बिना टिकट यात्रा कर रहे एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में उक्त टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया था.

X पर 4 फ़रवरी, 2025 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इसको वायरल कीजिए ताकि ये डिटेक्ट हो सके और इस पर कार्रवाई हो क्योंकि इसने तो प्रयागराज ,महाकुंभ में में जाते हुए गरीब यात्री से इस TTE ने पूरे पैसे ही हड़प लिए."

वीडियो में काले कोट में एक व्यक्ति को एक वृद्ध से पैसे लेते हुए दिखाया गया है, जो बाद में कुछ पैसे लौटा भी देता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 6 फ़रवरी 2025

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में लगभग 40 करोड़ लोगों के प्रतिभाग करने का अनुमान लगाया जा रहा है. धार्मिक आस्था और अनुष्ठान के साथ संगम में स्नान का यह हज़ारों साल पुराना त्योहार है (आर्काइव्ड लिंक).

यह फ़ुटेज फ़ेसबुक और X पर इसी तरह के दावों के साथ शेयर की गई है.

हालांकि क्लिप 2019 में फ़िल्माया गया था और यह कुंभ मेले से संबंधित नहीं है.

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर न्यूज़ आउटलेट ईटीवी भारत की 26 जुलाई, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में गलत दावे से शेयर किये गये वीडियो का स्क्रीनशॉट मिला (आर्काइव्ड लिंक).

रिपोर्ट की हेडलाइन है: "चंदौली: रेल यात्री से टीटीई के अवैध वसूली का हुआ वीडियो वायरल, टीटीई सस्पेंड."

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो का स्क्रीनशॉट (बायें) और ईटीवी भारत के वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार टीटीई ने पहले एक बुज़ुर्ग व्यक्ति के हाथ से रुपये छीनकर अपनी जेब में रख लिये, फिर कुछ रुपए निकालकर उसे वापस थमा भी दिये.

रिपोर्ट में कहा गया है, "वीडियो की जांच के लिए रेलवे अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है और जांच शुरू कर दी गई है."

भारतीय रेलवे के प्रवक्ता राहुल झा ने 6 फ़रवरी, 2025 को एएफ़पी को बताया कि टीटीई ने बिना टिकट यात्रा कर रहे एक यात्री से रिश्वत के तौर पर पैसे लिए थे.

इसके बाद यात्री ने टीटीई से कहा कि उसके पास पैसे नहीं बचे हैं, इसलिए उसने कुछ पैसे लौटा दिए.

झा ने कहा, "यह वीडियो 2019 का है, जिसमें संबंधित टीटीई को निलंबित कर दिया गया था. इसे कुंभ मेले से जोड़कर वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है."

अन्य मीडिया आउटलेट्स ने भी इसी तरह के दृश्य दिखाने वाले स्क्रीनशॉट के साथ घटना को कवर किया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

एएफ़पी ने कुंभ मेला से जुड़ी अन्य फ़र्जी सूचनाओं को यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें