
वीडियो बांग्लादेश में दरगाह पर हमले का है, पश्चिम बंगाल हिंसा का नहीं
- प्रकाशित 24 अप्रैल 2025, 14h27
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 13 अप्रैल, 2025 को शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन है, "पश्चिमबंगाल में 12 गांव खाली कराकर 150 एकड़ हिन्दू का खेत खत्म कर दिया पशु वृक्ष गाड़ी बंगला, फूंक रहें हैं ममता बनर्जी इस पर जवाब क्यों नहीं देतीं हिंदूओ कुछ तो बोलोगे."
लगभग 260,000 से ज़्यादा व्यूज़ वाले इस वीडियो में लोगों की एक उग्र भीड़ टोपी पहने और लाठी लेकर खेतों से होते हुए एक छोटे तालाब के पास से मार्च करते हुए दिखती है. बाद में वे एक इमारत पर पथराव करते और उसमें आग लगा देते हैं.

वीडियो को फ़ेसबुक और X पर इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया है.
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में वक़्फ़ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद से ही भड़के विरोध प्रदर्शनों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 118 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
भारत सरकार के अनुसार यह कानून शक्तिशाली वक़्फ़ बोर्डों को जवाबदेह बनाकर वक़्फ़ की संपत्तियों में पारदर्शिता को बढ़ावा देगा.
जबकि विपक्ष का कहना है कि यह ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा देगा और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर एक और साम्प्रदायिक हमला होगा.
हालांकि शेयर किया गया वीडियो पश्चिम बंगाल में नहीं फ़िल्माया गया था.
बांग्लादेश की दरगाह
वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये वीडियो 28 नवंबर, 2024 को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का बंगाली कैप्शन है: "शेरपुर दरबार शरीफ़ पर हमला हुआ, तोड़फोड़ कर लूटपाट की गई और आग लगा दी गई."

कई बांग्लादेशी समाचार आउटलेट्स ने उस समय रिपोर्ट की थी कि मुसलमानों के एक समूह द्वारा "इस्लाम विरोधी गतिविधियों" के आरोपों पर शेरपुर ज़िले में स्थित एक दरगाह को निशाना बनाया गया और लोगों से मारपीट की गई (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).
स्थानीय मीडिया आउटलेट प्रोथोम ऑलो ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट्स में दरगाह के बारे में दी गई जानकारी के आधार पर हमें गूगल मैप्स पर एक एक तालाब, जिसमें रेलिंग लगी है और पक्के घाट बने हैं, की एक तस्वीर मिली, जिसे शेरपुर ज़िले में जियोटैग किया गया था; बिल्कुल ऐसा ही तालाब गलत दावे के वीडियो में भी दिखता है (आर्काइव्ड लिंक).

पश्चिम बंगाल में हिंसा से संबंधित फ़र्ज़ी सूचनाओं को एएफ़पी ने यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.
