यूएस आर्मी के सैन्य अभ्यास का पुराना वीडियो वेनेज़ुएला ऑपरेशन से जोड़कर वायरल
- प्रकाशित 13 जनवरी 2026, 11h25
- 2 मिनट
- द्वारा एफप मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका
- अनुवाद और अनुकूलन Pasika KHERNAMNUOY , AFP Thailand , Sachin BAGHEL , एफप भारत
जनवरी 3, 2026 को अमेरिकी सेना द्वारा निकोलस मदुरो को पकड़ने के दावे के बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि यह कराकास में अपदस्थ वेनेज़ुएलन नेता के खिलाफ़ की गई कार्रवाई का वीडियो है. हालांकि यह वीडियो पुराना है और इसमें अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हुआ एक सैन्य अभ्यास दिखाया गया है, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे.
X पर एक यूज़र ने 3 जनवरी 2026 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जिसका एक हिस्सा है, "वेेनेजुएला ने USA कंपनियों को मनमाने तरीके से तेल देने से मना कर दिया तो अमेरिका ने सेना भेजकर राष्ट्रपति को ही अरेस्ट कर लिया."
वीडियो में सैन्य हेलीकॉप्टर से कई सैनिक एक इमारत पर उतरते दिखाई देते हैं.
अमेरिकी सेना वेनेज़ुएला की राजधानी कराकास में 3 जनवरी को कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति निकोलस मदुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क ले गयी जहां उन पर ड्रग तस्करी के आरोपों में मुकदमा चलाया गया. हालांकि दोनों ने खुद को दोषी मानने से इंकार कर दिया (आर्काइव्ड लिंक).
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अस्थायी रूप से तेल-समृद्ध इस दक्षिण अमेरिकी देश को "चलाएगा", जब तक वहां सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती (आर्काइव्ड लिंक).
इसी तरह के दावे से कई पोस्ट फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और X पर भी सामने आए, जिन्हें लाखों बार देखा गया.
यह वीडियो अंग्रेज़ी, चीनी, हिंदी, बर्मी, इंडोनेशियन, पुर्तगाली और फ़्रेंच समेत कई भाषाओं में शेयर किया गया.
हालांकि, यह फ़ुटेज मदुरो के अपहरण से कई महीने पहले का है.
कीफ़्रेम्स के ज़रिए रिवर्स इमेज सर्च और गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर यही दृश्य दिखाने वाला एक वीडियो 11 जून 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति की विशेष सहायक मार्गो मार्टिन के वेरिफ़ाइड X अकाउंट पर पोस्ट किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट का कैप्शन है, "यू.एस. स्पेशल फ़ोर्सेज़".
इसी तरह का वीडियो अमेरिकी सेना की डिफ़ेंस विज़ुअल इंफ़ॉर्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस (DVIDS) की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो के कैप्शन के अनुसार, यह वीडियो 11 जून 2025 को नॉर्थ कैरोलिना के फ़ोर्ट ब्रैग में विशेष अभियान बलों के पारंपरिक एयरबोर्न यूनिट्स के साथ सामरिक और हवाई अभ्यास का है.
वीडियो के 1:31 मिनट पर ट्रंप को सफ़ेद टोपी पहनकर इस सैन्य अभ्यास को देखते हुए देखा जा सकता है, जो गलत दावों के साथ शेयर किए गए वीडियो के दृश्यों से मेल खाता है.
एएफ़पी इससे पहले भी वेनेज़ुएला में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों और राष्ट्रपति मदुरो को हटाने से जुड़े कई दावों को फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2026. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.