रैली का पुराना वीडियो निकोलस मदुरो की रिहाई की मांग के गलत दावे से वायरल
- प्रकाशित 16 जनवरी 2026, 08h58
- 2 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में अमेरिकी कमांडोज़ द्वारा वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को पकड़ने के बाद उनके समर्थकों ने काराकास में एक रैली का आयोजन किया, जिसमें उनकी रिहाई की मांग की गई. इसी से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है, लेकिन वह इस प्रदर्शन से सम्बंधित नहीं है. यह वीडियो नवंबर 2025 में आयोजित एक रैली का है और इसमें मदुरो खुद उपस्थित थे.
X पर एक यूज़र ने 6 जनवरी 2026 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास की सड़कों पर प्रदर्शन आज भी जारी...राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की तत्काल रिहाई की मांग".
30 सेकंड के इस वीडियो में विशाल रैली में वेनेज़ुएला के राष्ट्रीय ध्वज के साथ लोगों की भीड़ दिखाई देती है.
अमेरिकी कमांडो द्वारा मदुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को पकड़कर अमेरिका ले जाने की कार्रवाई के बाद 4 जनवरी को काराकास में हज़ारों लोग मदुरो के समर्थन में सड़कों पर उतर आये (आर्काइव्ड लिंक).
बहरहाल वेनेज़ुएला की पूर्व उप-राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उनके साथ काम करने को तैयार हैं, बशर्ते वह अमेरिकी कंपनियों को वेनेजुएला के बड़े तेल भंडार तक पहुंच देने की उनकी शर्तें मान लें (आर्काइव्ड लिंक).
इसी तरह के दावे से यह वीडियो फ़ेसबुक, X और इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं. ये पोस्ट ग्रीक और स्पेनिश भाषाओं में भी शेयर किए गए.
हालांकि यह वीडियो मदुरो की रिहाई की मांग करती किसी रैली का नहीं है.
वीडियो के की-फ़्रेम की मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि यही वीडियो 14 नवंबर 2025 को टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था, जिसमें समान दृश्य देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).
टिकटॉक यूज़र ने उसी रैली का एक और वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें वही ट्रक और ईमारत दिखाई देते हैं (आर्काइव्ड लिंक).
सीएनएन के अनुसार यह रैली 13 नवंबर 2025 को देश के युवाओं के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें मदुरो भी शामिल हुए थे (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने भी इस प्रदर्शन के दौरान वेनेज़ुएलन नेता की तस्वीरें जारी की हैं.
एएफ़पी मदुरो की गिरफ़्तारी से जुड़े अन्य गलत दावों को भी फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2026. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.