वेनेज़ुएलन राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की ये तस्वीर एआई जेनरेटेड है
- प्रकाशित 29 जनवरी 2026, 08h27
- 2 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
जनवरी 2026 में अमेरिका ने वेनेज़ुएलन राजधानी काराकास पर संगठित सैन्य हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मदुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को उनके निवास स्थान से गिरफ़्तार कर लिया. हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर जिसमें ये दावा है कि अमेरिकी हिरासत में मदुरो की यह पहली तस्वीर है, असल में एआई जेनरेटेड है.
फ़ेसबुक पर 3 जनवरी, 2026 को एक पोस्ट में तस्वीर शेयर की गई है, जिसका कैप्शन है, "वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को अमेरिका ने बनाया बंदी...सामने आई पहली कथित तस्वीर."
शेयर की गई तस्वीर में सैन्य अधिकारियों द्वारा मदुरो का हाथ पकड़े देखा जा सकता है, साथ ही बैकग्राउंड में एक विमान भी दिख रहा है.
गलत दावे से ये तस्वीर फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, X और कई भारतीय मीडिया संस्थान द्वारा भी शेयर की गई है.
लगभग 200 अमेरिकी सैन्यकर्मियों ने एक ऑपरेशन के तहत मदुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को 3 जनवरी, 2026 को वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में उनके घर से गिरफ़्तार किया गया था. उन्हें ड्रग तस्करी का कारोबार चलाने के आरोप में अमेरिका ले जाया गया (आर्काइव्ड लिंक).
उन्होंने 5 जनवरी, 2026 को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेशी के दौरान ड्रग तस्करी और अन्य आरोपों में खुद को निर्दोष बताया (आर्काइव्ड लिंक).
हालांकि, जिस तस्वीर में मदुरो को सुरक्षा बलों द्वारा ले जाते हुए दिखाया गया है, वह एआई द्वारा बनाई गई है.
एआई-जेनरेटेड तस्वीर
एएफ़पी ने तस्वीर में कुछ विसंगतियां पाईं जिससे पता चलता है कि ये सम्भवतः एआई-जेनरेटेड है.
तस्वीर में दिख रहे एक सैनिक की बुलेटप्रूफ़ जैकेट पर "DEA" लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. "DEA" का मतलब ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन है, जो एक अमेरिकी एजेंसी है (आर्काइव्ड लिंक).
गलत दावे से शेयर की गई तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि फ़ोटो "गूगल एआई" का उपयोग करके बनाई गई थी; यह संदेश "अबाउट दिस इमेज" सेक्शन में दिखा.
एएफ़पी कोलंबिया ने भी स्पेनिश भाषा में शेयर हो रहे इस गलत दावे की पोस्ट को फ़ैक्ट चेक किया है.
एएफ़पी द्वारा पाया गया कि तस्वीर का सबसे पुराना संस्करण "इयान वेबर" नाम के यूज़र द्वारा X पर पोस्ट किया गया था, जो खुद को "एआई वीडियो आर्ट का शौकीन" बताता है और स्पेन में रहता है (आर्काइव्ड लिंक).
उस पोस्ट के जवाब में 5 जनवरी को वेबर ने स्वीकार किया कि उन्होंने एआई का उपयोग करके तस्वीर बनाई है (आर्काइव्ड लिंक).
X यूज़र ने एएफ़पी को बताया कि उसने गूगल के जेमिनी चैटबॉट से तस्वीर बनाने के लिए नैनो बनाना प्रो नाम के टूल का उपयोग किया था.
साथ ही ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें वेनेज़ुएलन राष्ट्रपति यूएसएस इवो जिमा हमलावर जहाज पर अलग कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने पहले भी मदुरो की गिरफ़्तारी से संबंधित अन्य गलत दावों को फ़ैक्ट चेक किया है.
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2026. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.