उत्पादक का कहना है कि कोविड-19 टेस्टिंग किट पानी की जांच नहीं कर सकतें

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 22 जुलाई 2021, 13h54
  • 4 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
फ़ेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर की कई पोस्ट्स में एक वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि नल का पानी भी कोविड-19 टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया है. ये दावा ग़लत है. टेस्टिंग किट के उत्पादक ने साफ़ किया कि टेस्टिंग किट पानी या किसी अन्य खाने-पीने वाली चीज़ों की जांच के लिए नहीं बनाया गया है.

इस वीडियो को 23 अप्रैल, 2021 के दिन यहां ट्विटर पर पोस्ट किया गया था, जहां इसे लगभग 1000 बार देखा जा चुका है.

इस दो मिनट 20 सेकंड के वीडियो में दिखाया गया है कि कोई व्यक्ति एबॉट लेबोरेटरीज़ के बनाये हुए कोविड -19 रैपिड टेस्ट डिवाइस को पैकेट से निकालता है और सीधे नल से पानी को टेस्ट करता है. टेस्ट करने पर दो लाइनें प्राप्त होती है, जो पॉज़िटिव टेस्ट का संकेत देती हैं.

ट्वीट का कैप्शन कहता है, "यदि आप स्वस्थ्य हैं तो किसी के बहकावे में मत आइए, परेशानी है तो घर पर रहकर इलाज कीजिये सरकारी PCR किट तो नल के पानी को भी पॉजीटिव बता रही इन्हें जूते मारकर भगाइए, अभी नहीं जागे तो सरकार आपको जीते जी मार देगा".

Image
भ्रामक पोस्ट का लिया गया स्क्रीनशॉट

एबॉट लेबोरेटरीज़ एक यूएस-आधारित चिकित्सा उपकरण बनाने और स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं देने वाली कंपनी है. ये कई कंपनियों में से एक है जो कोविड -19 की जांच करने के लिए रैपिड टेस्ट किट बनाती है.

इस वीडियो को ट्विटर पर ऐसे ही दावे के साथ कई और एकाउंट्स ने शेयर किया है, उदाहरण के लिए यहां, यहां और यहां. ये वीडियो फ़ेंसबुक पर भी कई एकाउंट्स द्वारा शेयर किया गया है जैसे कि यहां, यहां, और यहां.

ये दावा ग़लत है क्योंकि इस कोविड-19 टेस्टिंग किट का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया था.

वीडियो को करीब से देखने पर पता चला कि इस व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला रैपिड टेस्ट डिवाइस एबॉट द्वारा बनाया गया पैनबियो कोविड -19 एंटीजेन रैपिड टेस्ट डिवाइस है. टेस्टिंग उपकरण केवल व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाया गया है. इसका नेज़ल या नेसोफ़ेरींज़ल स्वाब पर ही उपयोग किया जा सकता है.

AFP द्वारा 28 जून, 2021 को संपर्क किये जाने पर एबॉट के प्रवक्ता ने कहा, "पैनबियो कोविड-19 एंटीजन रैपिड टेस्ट डिवाइस उन सैम्पल्स के लिए है जिनको किसी व्यक्ति के नाक में डाले गए नेज़ल या नेसोफ़ेरींजल स्वाब के साथ कलेक्ट किया जाता है. पैनबियो एंटीजेन पानी या किसी अन्य खान-पीन की चीज़ों के साथ उपयोग के लिए नहीं है.

उन्होंने कहा, "जब इसका उपयोग सही तरह से किया जाता है तो ये सटीक टेस्ट रिज़ल्ट देता है जो दुनिया भर में कोविड-19 का पता लगाने में मदद कर रहा है और वायरस के संक्रमण को कम करने के प्रयासों में काफ़ी काम आ रहा है. महामारी के दौरान एक टेस्टिंग किट का जानबूझकर दुरुपयोग करना और फिर साथ ही ग़लत सूचना देना भ्रामक और गैरज़िम्मेदार है."

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) की वेबसाइट पर प्रकाशित एबॉट की एक निर्देशिका है जो बताती है कि रैपिड टेस्ट डिवाइस का उपयोग कैसे करें।

Image
30 जून, 2021 को लिए गए रैपिड टेस्ट डिवाइस के निर्देशों का स्क्रीनशॉट

यहां प्रोविंशियल हेल्थ सर्विसेज़ अथॉरिटी (PHSA) द्वारा डाला गया एक अनुदेशात्मक वीडियो देखा जा सकता है. PHSA ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत, कनाडा में स्वास्थ्य प्राधिकरण है.

एबॉट के रैपिड टेस्ट डिवाइस का उपयोग करने वाले सामान्य उपभोक्ताओं द्वारा इसके इस्तेमाल के उदाहरण सिंगापुर के मीडिया द स्ट्रेट्स टाइम्स और चैनल न्यूज़ एशिया पर देखे जा सकते हैं.

अमेरिका के सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) ने एंटीजेन टेस्टिंग के लिए यह निर्देश दिए है : "संक्रमण को और फैलने से रोकने और ग़लत टेस्टिंग से बचने के लिए गुणवत्ता आश्वासन की सही प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, कब और कितनी बार कंट्रोल ग्रुप्स के सैम्पल्स की टेस्टिंग करनी चाहिए, ये जानने के लिए उपयोगकर्ताओं को निर्माता के निर्देशों के साथ-साथ राज्य और स्थानीय निर्देशों का भी पालन करना चाहिए."

एबॉट की पैनबियो कोविड-19 टेस्ट किट इंडियन कांउसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा मंज़ूर की गयी रैपिड एंटीजन टेस्ट किट्स में से एक है.

एएफ़पी ने इससे पहले कोविड -19 रैपिड टेस्ट के बारे में अन्य भ्रामक दावों की जांच की थी जिसे आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

इन ग़लत दावों में कोविड-19 के लिए पॉज़िटिव टेस्ट करने वाली वस्तुओं में फ़्लू शॉट और कोका-कोला शामिल हैं।

ये ग़लत दावा मलेशिया में भी फैला था और AFP ने इस्की जांच की थी जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें