शादी के जश्न का पुराना वीडियो तालिबान का बता वायरल

कॉपीराइट AFP 2017-2023. सर्वाधिकार सुरक्षित.

सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है की यह तालिबानी लड़ाकों का हैं जो अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े का जश्न मना रहें हैं. वीडियो में कुछ लोग पठानी सलवार पहनें, हाथ में हथियार लिए नांचते हुए नजर आ रहे हैं. यह दावा गलत है: यह वीडियो कम से कम मार्च 2021 से ऑनलाइन मौजूद है और पाकिस्तान की एक शादी का है.

अगस्त 17 को फ़ेसबुक पर पोस्ट किये गए इस वीडियो के साथ बंगाली में लिखा गया, "तालिबानी उग्रवादी डीजे डांस कर रहे थे और अफ़ग़ान के लोग काबुल पर कब्जा होने के बाद अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे." इस वीडियो को हिंदी में यहां और यहां भी शेयर किया गया. इसी वीडियो को हिमाचल के एक हाइपरलोकल न्यूज़ एजेंसी MBM News Network ने अलग तरीके से शेयर किया और कैप्शन में लिखा: "अफगानिस्तान पर तालिबान के लड़ाकों के वीडियो सामने आ रहे हैं, मगर यहां इसे नया रंग दिया गया है. खूंखार तालिबानियों की जीत का जश्न बताए जा रहे इस वीडियो को सिरमौर के संगड़ाह के मनोरंजन क्रिएटर ने गीत के इस्तेमाल से बनाया है." वीडियो को पहाड़ी गाने के साथ यहां शेयर किया गया जिससे की यह गलत दवा अलग अलग रूप में फैलता रहा.

इन सभी पोस्ट्स में जिस वीडियो को शेयर किया गया है उसमे कुछ लोग पठानी सलवार पहने, हथियार लिए नांचते हुए नजर आ रहे हैं.

Screenshot of a misleading Facebook post, taken on August 19, 2021

इसी तरह के दावे के साथ इस वीडियो को नेदरलैंड, नाइजीरिया, फिलीपींस और अमेरिका समेत दुनिया भर में साझा किया गया.

भारत में कई लोगों ने इस वीडियो को बॉलीवुड फिल्म के गाने, "अफ़ग़ान जलेबी", के साथ शेयर किया. कीन्या में फेसबुक पर 35 लाख से ज्यादा बार देखे गए इसी वीडियो को कनाडाई रैपर ड्रेक द्वारा गाये गए "इन माई फीलिंग्स" गाने के साथ शायर होता पाया गया. सभी पोस्ट्स में यही दावा किया गया कि यह वीडियो तालिबानी लड़ाकों का हैं.

लेकिन यह दावा झूठा है और इस वीडियो को गलत सन्दर्भ के साथ शेयर किया जा रहा जा रहा हैं.

InVID-WeVerify का उपयोग कर वीडियो फुटेज से निकाले गए “की फ्रेम” का रिवर्स इमेज सर्च करने पर मालूम पड़ता है वीडियो तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने से महीनों पहले ऑनलाइन पोस्ट किया गया था.

AFP को सबसे पुराना वीडियो यूट्यूब पर मिला जिसे "डीजे बन्नू डांस" के नाम से 25 मार्च, 2021 को पोस्ट किया गया था.

वीडियो के विवरण में लिखा है: "#डीजे बन्नू #डांस #फ़नी #म्यूज़िक #कल्चर #पाकिस्तान".

बन्नू पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वा राज्य का एक ज़िला है।

भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट (बाएं) और यूट्यूब वीडियो (दाहिने) में वीडियो की तुलना नीचे की गई है:

Comparison of video in misleading social media posts (left) and in the YouTube video from March (right). 

वीडियो के कई और संस्करण मार्च में इस दावे के साथ पोस्ट किए गए थे कि इसे एक शादी की पार्टी में फिल्माया गया था.

26 अगस्त 2021 This article was updated on August 26, 2021 to change the link to a YouTube video in the final line.
अफ़ग़ानिस्तान