ध्वस्त होते ईमारत का पुराना वीडियो मोरक्को में आये हालिया भूकंप का बताकर शेयर किया गया

8 सितंबर, 2023 को मोरक्को में आये एक शक्तिशाली भूकंप से सैकड़ों इमारतें गिर गईं और हज़ारों लोगों की जान चली गई. भूकंप के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स ने दावा किया कि यह भूकंप के दौरान एक इमारत को ढहते हुए दिखाता है. हालांकि इस क्लिप को गलत संदर्भ से शेयर किया गया है. यह वीडियो फ़ुटेज 2020 में लिया गया था जब मोरक्को के सबसे बड़े शहर कासाब्लांका में एक पुरानी और जर्जर इमारत ढह गई थी.

वीडियो को यहां फ़ेसबुक पर 9 सितंबर 2023 को शेयर किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “भूकंप से मोरक्को में भारी तबाही, क़रीब 250 लोगों की अब तक मौत. अफ्रीकी देश मोरक्को में 6.8 तीव्रता के भूंकप से भारी तबाही राहत और बचाव का काम जारी.”

लगभग 14 सेकेंड के वीडियो में एक इमारत को भरभराकर गिरते हुए देखा जा सकता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 13 सितंबर 2023

8 सितंबर, 2023 को मोरक्को के पर्यटक केंद्र मराकेश से 72 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 6.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे एटलस पर्वत की पहाड़ियों में स्थित कई गांव पूरी तरह से नष्ट हो गए (आर्काइव्ड लिंक).

दो दिन बाद उसी क्षेत्र में 4.5 तीव्रता के कुछ और झटके महसूस किये गये.

यह भूकंप दशकों में उत्तरी अफ़्रीकी देश में आया सबसे घातक भूकंप है, जिसमें 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. राहत एवं बचावकर्मियों ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है (आर्काइव्ड लिंक).

12 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को बचाने की उम्मीद में अभी भी मलबे की तलाशी ले रहे हैं.

हालांकि यह वीडियो मोरक्को के हालिया भूकंप का नहीं है.

पुराना वीडियो

एएफ़पी ने पाया कि यह क्लिप मोरक्को में 2020 में एक जर्जर इमारत को ढहते हुए दिखाता है जिसे पहले ही एएफ़पी की अरबी भाषा की टीम ने यहां फ़ैक्ट-चेक किया है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो फ़ुटेज के कीफ़्रेम को इनविड टूल की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अगस्त 2020 की फ़्रेंच भाषा की न्यूज़ रिपोर्ट में यही क्लिप मिली (आर्काइव्ड लिंक).

रिपोर्ट के मुताबिक फ़ुटेज में दिख रही इमारत अगस्त 2020 में मोरक्को के कासाब्लांका में गिरी थी.

इसी फ़ुटेज को तीन साल पहले यूट्यूब और X (तब ट्विटर) पर भी शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).

उसी समय मोरक्को की स्थानीय मीडिया ने भी इस तीन मंज़िला इमारत के गिरने का एक वीडियो प्रकाशित किया था.

इस घटना से पहले स्थानीय अधिकारियों ने इमारत को लोगों के रहने के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया था (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें