फ़िलिस्तीनी आन्दोलनकारी अहद तमीमी के बचपन का वीडियो यूक्रेन युद्ध से जोड़ वायरल
प्रकाशित 24/03/2022 , 07:39
सोशल मीडिया पर लाखों बार देखे जा चुके एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन की एक बच्ची रूस के एक सैनिक को अपने देश से भगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन ये दावा गलत है: ये वीडियो पुराना है और वीडियो में दिख रही बच्ची दरअसल फ़िलिस्तीन की प्रसिद्ध महिला एक्टिविस्ट अहद तमीमी है जब 2012 में वो वेस्ट बैंक क्षेत्र में इजराइल के सैनिकों का विरोध कर रही थी.