इज़रायल पर ईरानी मिसाइल हमले से जोड़कर प्रधानमंत्री नेतन्याहू का पुराना वीडियो शेयर किया गया
- प्रकाशित 15 अक्टूबर 2024, 10h39
- 2 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने अक्टूबर 2, 2024 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू तेल अवीव में बंकर ढूंढने के लिए भागा."
12 सेकंड की इस क्लिप में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ईमारत के भीतर भागते हुए देखा जा सकता है.
क्लिप के ऊपर अरबी भाषा में लिखा है, "अत्यावश्यक: वह क्षण जब तेल अवीव पर ईरानी हमले की शुरुआत के बाद नेतन्याहू शेल्टर में भाग गए."
इज़रायल द्वारा हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और जुलाई में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया की हत्या के जवाब में ईरान ने अक्टूबर 1, 2024 को इज़रायली सैन्य बुनियादी ढांचे पर जवाबी मिसाइल हमला किया. इसके बाद से ही यह वीडियो शेयर किया जा रहा है (आर्काइव्ड लिंक).
इसी तरह के दावे से वीडियो को X पर यहां और फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि यह वीडियो 2021 का है और इसका हालिया इज़रायल-ईरान संघर्ष से कोई सम्बन्ध नहीं है.
2021 का वीडियो
वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आधिकारिक X अकाउंट पर दिसंबर 14, 2021 को पोस्ट किया हुआ समान वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का कैप्शन हिब्रू भाषा में था जिसका हिंदी अनुवाद है, "मुझे आपके लिए दौड़ने पर हमेशा गर्व होता है. इसे आधे घंटे पहले नेसेट में लिया गया."
नीचे गलत दावे से शेयर किये गए वीडियो (बाएं) और नेतन्याहू के अकाउंट पर पोस्ट किये गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.
इज़रायली मीडिया (यहां और यहां) ने भी बेंजामिन नेतन्याहू के भागने को लेकर रिपोर्ट किया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी नेता नेतन्याहू का यह वीडियो उनके कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा रिकॉर्ड किया गया जब वह प्लेनम में वोट के लिए समय पर पहुंचने के लिए नेसेट के गलियारे में भाग रहे थे.